आज रवि शास्त्री को पाक खिलाड़ी का साथ मिला कभी पाकिस्तानी खिलाड़ी पर जूता लेकर दौरे थे, दिलचस्प कहानी है
रवि शास्त्री की हाल ही में आई अपनी किताब ‘स्टारगेजिंग’ के अनुसार एक बार वह गुस्से में जूता लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ी जावेद मियांदाद को मारने के लिए दौड़े थे।
जब से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट रद्द हुआ है। तब से लगातार भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। कई लोगों ने भारतीय टीम में हुए कोविड के प्रकोप के लिए शास्त्री के बुक लॉन्च इवेंट को दोषी माना।
लेकिन इस बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी सलमान बट शास्त्री के इस आलोचनाओं से सहमत नहीं हैं। बट के अनुसार, शास्त्री को इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।
क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ी पर जूता लेकर दौड़े थे?
लेकिन कहानी 1987 की भी सुन लीजिए, पाकिस्तान मैच खेलने भारत आई थी। मैच हो रहा था हैदराबाद में! मैच की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। अब्दुल कादिर स्ट्राइक पर थे। शॉट मारकर दौड़े,लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। इस तरह स्कोर बराबर हो गया और तब के नियमों के मुताबिक, भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी जावेद मियांदाद चीखते हुए भारतीय ड्रेसिंग रूम में घुस गए। और भारत के खिलाड़ी को धोखेबाज-धोखेबाज कहने लगे। शास्त्री से सुना ना गया वह उन्हें मारने दौड़े। मियांदाद वहां से भागे, लेकिन शास्त्री पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। शास्त्री को गुस्से में देख इमरान खान ने पहल की और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।