Tokyo 2020: पीवी सिन्धु से रहेगी मेडल की उम्मीद, ओलंपिक में मिला आसान ड्रा

 
Tokyo 2020: पीवी सिन्धु से रहेगी मेडल की उम्मीद, ओलंपिक में मिला आसान ड्रा

Tokyo 2020: रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिन्धु के लिए टोक्यो में मेडल की राह आसान हो सकती है. रियो के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए सिन्धु को ज्यादा मुश्किल नहीं आनी चाहिए. देश को सिन्धु से स्वर्ण पदक की उम्मीद है और टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार की गई ड्रा उनके पक्ष में गई हैं.

दरअसल, गुरुवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ ने ड्रा की घोषणा की. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु को इस ओलंपिक के लिए जो ड्रॉ मिला है, उसे आसान माना जा रहा है. हालाँकि भारत के लिए पदक जीतने की प्रबल दावेदार सिन्धु ने कहा कि यह ड्रा उनके लिए अनुकूल है लेकिन, कभी कुछ भी आसान नहीं होता."

WhatsApp Group Join Now

ग्रुप J में शामिल पीवी सिन्धु

पीवी सिन्धु को टोक्यो ओलंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में छठी वरीयता मिली है. महिलाओं के एकल वर्ग में सिन्धु को ग्रुप जे में शामिल किया गया है. वर्ल्ड चैंपियन के लिए नॉकआउट की राह आसान हो सकती है. इस ग्रुप में बाकी दोनों खिलाड़ी सिन्धु से कम रैंक की हैं. लीग राउंड में उनका मुकाबला हांगकांग की 34वीं रैंक की खिलाड़ी चेयुंग निगान यि और इस्राइल की केसनिना पोलीकारपोवा (58वीं रैंकिंग) से होगा.

'ओलंपिक में कुछ भी आसान नहीं'

वर्ल्ड नंबर 7 सिंधु ने भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, "हर कोई शीर्ष फॉर्म में होगा. उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी. हर मैच अहम है तो मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी. यह ओलंपिक है और इसमें कुछ भी आसान नहीं होगा."

साई प्रणीत को भी मिला आसान ड्रा

उधर पुरुषों के एकल वर्ग में साई प्रणीत को ग्रुप डी में रखा गया है. उन्हें 13वीं वरीयता मिली है. दुनिया के 15 वें रैंक के खिलाड़ी को नॉकआउट में पहुँचने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए क्यूंकि वह नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ (29वीं रैंकिंग) और इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन (47वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे.

युगल वर्ग में रहेगी मुश्किल चुनौती

हालाँकि, युगल वर्ग में चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी को एक मुश्किल ड्रा मिला है. दुनिया की 10वें नंबर की पुरूष युगल जोड़ी ग्रुप A में शामिल हैं. इस ग्रुप में ओलंपिक गेम्स की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी, इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुलजो और मार्कस फेरनाल्डी गिडियोन शामिल हैं.

इसके अलावा वर्ल्ड नंबर तीन चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की जोड़ी और इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 18वीं रैंकिंग की जोड़ी भी मौजूद हैं. ये सभी मुकाबले भारतीय जोड़ी के लिए चुनौतियों से भरे रहेंगे. बता दें कि प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली जोड़ी नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी.

गुरुवार को जारी किए गए ड्रा में एकल वर्ग में 42 खिलाड़ियों को 14 समूहों में बांटा गया है. हर समूह में तीन खिलाड़ी है और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष खिलाड़ी नॉकआउट में पहुंचेगा. 24 जुलाई से बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज होगा.

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020 - ओलंपिक जाने वाले भारतीय एथलीटों से बात करेंगे पीएम मोदी, खिलाड़ियों को करेंगे प्रोत्साहित

Tags

Share this story