Tokyo Olympics: बेल्जियम के आगे फिर ध्वस्त हुई भारतीय चुनौती, लगातार तीसरी बार रोकी भारतीय हॉकी टीम की राह

 
Tokyo Olympics: बेल्जियम के आगे फिर ध्वस्त हुई भारतीय चुनौती, लगातार तीसरी बार रोकी भारतीय हॉकी टीम की राह

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) के गोल्ड जीतने का सपना आज टूट गया. मंगलवार (3 अगस्त) को बेल्जियम ने करोड़ो भारतीय उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सेमीफाइनल में टीम इंडिया का रास्ता रोक दिया. टूर्नामेंट में लगातार चार जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार गई. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वर्ल्ड चैंपियन ने भारत का सफर रोका है. इससे पहले दोनों ओलम्पिक खेलों में बेल्जियम ने भारत को हराया है.

साल 2012 के लंदन ओलम्पिक में बेल्जियम ने ग्रुप स्टेज में भारत को 3-0 से हराया था. वही रियो, 2016 में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां भी बेल्जियम ने पुरुष हॉकी टीम का रास्ता रोक दिया था. तब अंतिम-8 के मुकाबले में बेल्जियम ने भारत को 3-1 से पीटा था. उसके बाद बेल्जियम की टीम रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट रही थी.

WhatsApp Group Join Now

पिछले पांच में से चार मुकाबले जीती है भारतीय टीम

दोनों ही टीमों के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर चलते आई है. हालांकि, टोक्यो ओलम्पिक के सेमीफाइनल को छोड़ दिया जाए, तो टीम इंडिया का बेल्जियम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा था. भारत ने बेल्जियम पर पिछले पांच में से 4 मुकाबले जीते थे. यही नहीं एक मैच में तो पुरुष टीम ने 5-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. लेकिन, इन मुकाबलों से सबक लेकर बेल्जियम आज बेहतर प्लानिंग के साथ उतरी और भारत को टोक्यो में पराजित किया.

भारत और बेल्जियम के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले दोनों क्वार्टर में बेहतरीन हॉकी खेली थी. मैच के शुरूआती लम्हों में पिछड़ने के बाद भारत ने पहले ही क्वार्टर में दो गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली थी. भारत के लिए मंदीप और हरमनप्रीत ने गोल स्कोर किए थे.

एलेग्जेंडर की हैट्रिक से जीता बेल्जियम

वही बेल्जियम की जीत के हीरो एलेग्जेंडर हेंड्रिक्स ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. हेंड्रिक्स ने मैच में हैट्रिक गोल दागे. इसके बाद चौथे क्वार्टर में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम ने आक्रामक रूख अपनाते हुए पेनल्टी कॉर्नर की झड़ी लगा दी. इस दौरान स्टार ड्रैग फ्लिकर हेंड्रिक्स ने पेनल्टी स्ट्रोक और कॉर्नर पर 1-1 गोल स्कोर कर बेल्जियम की जीत सुनिश्चित कर दी.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 - अब इंग्लैंड के खिलाड़ी भी होंगे दूसरे हाफ का हिस्सा, टेस्ट सीरीज़ के बाद यूएई होंगे रवाना

Tags

Share this story