Tokyo Olympics: कमलप्रीत कौर ने दिखाया दम, 64 मीटर के स्कोर के साथ डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची

 
Tokyo Olympics: कमलप्रीत कौर ने दिखाया दम, 64 मीटर के स्कोर के साथ डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटियों का कमाल जारी है. मीराबाई चानू और लवलीना बोर्गोहेन के ओलम्पिक पदक जीतने के बाद अब कमलप्रीत कौर ने भी देश को खुशी का मौका दिया है. वह खेलों के नौवे दिन महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में पहुँच चुकी हैं. उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर का थ्रो करके ग्रुप बी से दूसरा स्थान हासिल किया. वह भारत की तरफ से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. उन्होंने यह कारनामा अपने तीसरे प्रयास में पूरा किया. .

वही सीमा पुनिया को ग्रुप A से निराशा हाथ लगी. उन्होंने 60.57 मीटर का स्कोर किया और फाइनल में पहुँचने से चूक गई. सीमा क्वालिफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही.

बात करें कमलप्रीत की तो उन्होंने पहले प्रयास में 60.29 मीटर, दूसरे में 63.97 और आखिरी प्रयास में 64 का स्कोर किया. डिस्कस थ्रो स्पर्धा में फाइनल में जाने के लिए एथलीट के लिए 64मीटर का मार्क रखा गया था. अब कमलप्रीत दो अगस्त को फाइनल में भारत की तरफ से दावेदारी पेश करेंगी. 

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Mahi’s New Look - ‘फॉक्स हॉक’ हेयरकट से सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Tags

Share this story