Tokyo Olympics: मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

 
Tokyo Olympics: मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. हालांकि, दिन के अंत होने तक दिग्गज महिला बॉक्सर एम.सी मैरी कॉम का सफ़र प्री क्वार्टर फाइनल में थम गया, लेकिन बाकी खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने कमाल किया.

गुरुवार की सुबह बैडमिंटन स्टार पीवी सिन्धु ने महिला सिंगल्स के अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट को हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया. हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ 3-1 से बड़ा मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची. जबकि तीरंदाजी में अतानु दास भी व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम 8 में प्रवेश कर गए.

पीवी सिन्धु का शानदार प्रदर्शन जारी  

Tokyo Olympics: मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की प्रमुख दावेदार पीवी सिन्धु ने क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर में डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट को सीधे सेटों में पटखनी दी. गुरुवार (29 जुलाई) को मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिन्धु ने महिला सिंगल्स में ब्लिच्फेल्ट को आसानी से 21-15, 21-13 से हराया. अब उनका अगला मुकाबला घरेलु खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से होगा.

WhatsApp Group Join Now

भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची


Tokyo Olympics: मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

रियो के गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्की कर ली. भारत के लिए खेल के आखिरी क्षणों में विवेक और हरमनप्रीत सिंह ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दोनों खिलाड़ियों ने खेल के आखिरी क्वार्टर में दो गोल दागकर टीम को शानदार जीत दिला दी. भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से पराजित किया. भारतीय टीम की इस ओलंपिक में यह तीसरी जीत है. टीम ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में 30 जुलाई को मेजबान जापान से भिड़ेगी. 

शूटिंग में मनु, राही दूसरे दौर में

शूटिंग में भी भारतीय दल ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर और राही सरनोबत ने दूसरे दौर में क्वालीफाई किया. मनु ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा के परफॉरमेंस को भूलकर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 292 अंक अर्जित करते हुए पहले क्वालीफ़ायर में पांचवां स्थान हासिल किया और अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. जबकि राही सरनोबत ने 287 का स्कोर दर्ज करते हुए 25वें स्थान पर रही.

अतानु ने तीरंदाजी में दिखाया दम

Tokyo Olympics: मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

तीरंदाजी में अतानु दास ने सभी को प्रभावित किया. उन्होने पहले राउंड ऑफ़ 32 में चाइनिज ताइपे के वाई. सी डेंग को 6-4 से हराया. जबकि राउंड ऑफ़ 16 में उन्होंने लंदन ओलम्पिक के गोल्ड मेडलिस्ट दक्षिण कोरिया के ओ जिन येक के खिलाफ करीबी मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने यह मुकाबला 6-5 से जीता. यह मैच शूटआउट तक पहुंचा जिसमें कोरिया के खिलाड़ी ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर हासिल किया. वही बुधवार को अतानु की पत्नी दीपिका कुमारी भी महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.

सतीश ओलंपिक मेडल से एक कदम दूर

Tokyo Olympics: मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

बॉक्सिंग में भी भारत का पराक्रम जारी रहा. सतीश कुमार ने 91 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. गुरुवार को भारतीय बॉक्सर ने राउंड ऑफ़ 16 में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से नॉक आउट किया. दो हैवी वेट की जंग में सतीश ने पहले राउंड को 5-0 से एकतरफा अपने नाम किया. वह मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. बता दें कि सतीश क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाले भारत से तीसरे बॉक्सर हैं. इससे पहले पूजा रानी और लवलीना बोरोगेन भी अंतिम 8 में जगह बना चुकी हैं.

रोइंग में भारत पांचवें स्थान पर

पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल स्पर्धा में भारत की तरफ से अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने चुनौती पेश की. लेकिन यह भारतीय जोड़ी पांचवें स्थान पर रही. यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

 ये भी पढ़ें: LPU पर पोस्ट को लेकर विवादों में फँसे Virat Kohli, ASCI जल्द करेगी कार्रवाई

Tags

Share this story