Tokyo Olympics: टेनिस में सबसे बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 2 नाओमी ओसका तीसरे दौर में हारकर ओलंपिक से बाहर

 
Tokyo Olympics: टेनिस में सबसे बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 2 नाओमी ओसका तीसरे दौर में हारकर ओलंपिक से बाहर

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में टेनिस कोर्ट में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दुनिया के दूसरे रैंक और घरेलू दर्शकों की पसंद नाओमी ओसाका टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं. ओसाका को महिला एकल टेनिस स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा है. जापान की ओसाका को तीसरे दौर में चेक गणराज्य की मार्का वोंद्रोसोवा ने सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से पराजित किया.

दुनिया के 42वें रैंक और पूर्व फ्रेंच ओपन की गत विजेता वोंद्रोसोवा ने मैच को 1 घंटे आठ मिनट में ही जीत लिया. वोंद्रोसोवा ने जापान की स्टार खिलाड़ी ओसाका को मैच में कभी भी वापसी का मौका नहीं दिया. वह आसानी से क्वार्टर फाइनल में पहुँचने में कामयाब रहीं.

बता दें कि ओसाका ओलंपिक खेल से बाहर होने वाली तीसरी बड़ी टेनिस खिलाड़ी हैं. उनसे पहले वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया की ऐशले बार्टी और तीसरी वरीयता प्राप्त अर्याना सबलेंका टोक्यो ओलंपिक में हारकर बाहर हो चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: टी-20 सीरीज पर खतरे की घंटी, क्रुणाल पांड्या हुए कोरोना पॉजिटिव, दूसरा टी-20 हुआ स्थगित

Tags

Share this story