Tokyo Olympics: उद्घाटन समारोह में अतिथियों की संख्या में कटौती, अब इतने लोगों को मिल सकेगी एंट्री
Tokyo Olympics: जापान में बढ़ते कोरोना मामलों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों पर काफी प्रभाव डाला है. इसके कारण सबसे पहले खेलों में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगाई गई. वही अब उद्घाटन समारोह में भी अथितियों की संख्या में कटौती करने का निर्णय किया गया है. जहाँ पहले 10 हज़ार लोगों को स्टेडियम के अन्दर प्रवेश दिया जाना था, लेकिन अब सिर्फ एक हज़ार मेहमानों को ही ही समारोह में एंट्री मिलेगी.
गुरुवार को स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक के आयोजक 23 जुलाई को राष्ट्रीय स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के वक्त पहुँचने वाले लोगों की संख्या में कटौती करने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि खेलों के महाकुम्भ का उद्घाटन समारोह कोरोना आपातकाल की स्थिति के बीच आयोजित किया जाएगा. हालाँकि उद्घाटन समारोह में जापान के राजा नारुहितो के आने की संभावना है. वह इस समारोह का हिस्सा बनकर खेलों की शुरुआत की घोषणा कर सकते हैं.
मेहमानों में अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन के भी शामिल होने की संभावना हैं. बीते बुधवार को जापान में कोविड-19 से सर्वाधिक 1,149 मामले दर्ज हुए. यह आंकड़ा 22 जनवरी के बाद शहर मे एक दिन में दर्ज किए गए आंकड़ों में सर्वाधिक है.
इससे पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो और अन्य शहरों में कोरोना आपातकाल लगा दिया था. छह सप्ताह तक चलने वाला आपातकाल 22 अगस्त को समाप्त होगा. इसी बीच 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो ओलंपिक खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: सानिया के नाम में शामिल A के क्या हैं मायने, स्टार टेनिस खिलाड़ी ने वीडियो शेयर कर समझाया