Tokyo Olympics: आज से "खेलों का महाकुंभ" शुरू, जानें कब-कहाँ और कैसे देखें उद्घाटन समारोह का LIVE एक्शन
Tokyo Olympics: आज (23 जुलाई) से खेलों का महाकुंभ यानी कि ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. कोरोना से प्रभावित टोक्यो ओलंपिक का आयोजन साल 2020 की जगह 2021 में हो रहा है. इसके लिए देश-विदेश से 11,324 एथलीट, 33 खेलों के 339 स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुँच चुके हैं. हालाँकि, शहर में लगे आपतकाल के कारण यह विश्वस्तरीय टूर्नामेंट सिर्फ एक टीवी इवेंट बन चूका है.
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान दर्शकों की एंट्री बैन है. 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. शुक्रवार को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह को एक सीमित और कई तरह की पाबंदियों के बीच आयोजित किया जाएगा.
कब से शुरू होगा ओलंपिक?
टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत शुक्रवार, यानी 23 जुलाई से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगा.
कहाँ होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन?
ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में होगा.
कितने बजे शुरू होगा उद्घाटन समारोह?
टोक्यो ओलंपिक 2020 का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण?
टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी समारोह लाइव प्रसारित होगी.
ऑनलाइन एक्शन देखने के लिए क्या करें?
डिजिटल माध्यम में सोनी लिव एप पर भी ओलंपिक खेलों की LIVE स्ट्रीमिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - मनिका ने बनवाया अपने नाखूनों पर तिरंगा, टेबल टेनिस के खेल में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व