उमरान मलिक: जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर जो रातोंरात हीरो बन गए हैं

 
उमरान मलिक: जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर जो रातोंरात हीरो बन गए हैं

भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू शहर के रहनुमा और फल और सब्ज़ी बेचने वाले अब्दुल रशीद के सबसे छोटे बेटे उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट दुनिया के नए हीरो बन कर उभरे हैं।

दुबई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे सीजन के एक मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू मैच में ही उमरान मलिक ने इतनी तेज़ गेंद फेंकी कि सभी हैरान रह गए।

मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए करियर का तीसरा मैच खेलते हुए उमरान ने इस सीज़न की सबसे तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ों के हालत खराब कर दिए।

https://twitter.com/Kashmir_Monitor/status/1444710115412635648?t=K-21kSp_PX5B2BXAi-921A&s=19

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उमरान मलिक ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी। इसके बाद उन्होंने अपने शानदार और जानदार प्रदर्शन से ना सिर्फ आईपीएल में बढ़िया किया बल्कि आने वाले दिनों में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए मज़बूत दावेदारी भी पेश कर दी है।

WhatsApp Group Join Now

उमरान के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट दुनिया के वरिष्ठ और बेहतरीन खिलाड़ी, कॉमेंटेटर, क्रिकेट जानकार और क्रिकेट प्रेमी - सभी उनकी प्रशंसा के कसीदे पढ़ रहे हैं।

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

इरफान पठान की खोज है उमरान

उमराव मलिक जम्मू और कश्मीर के कोच रहे इरफान पठान की खोज है। हालांकि पठान के संपर्क में आने से पहले उमरान के कोच रणधीर सिंह मन्हास ने उन पर बहुत मेहनत की थी।

हैदराबाद टीम में एक खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के दौरान जब उमरान डेविड वॉर्नर को नेट में बैटिंग की प्रैक्टिस करवा रहे थे। तभी नेट प्रैक्टिस पर नज़र रख रही टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने, तब उमरान को मौक़ा देने का प्रस्ताव दिया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के Babar Azam ने कोहली के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी

Tags

Share this story