US Open 2021: 52 साल बाद नोवाक जोकोविच रचेंगे टेनिस में नया इतिहास, फेडरर-नडाल को पछाड़ने का मौका
टेनिस में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एक नया इतिहास बना सकते हैं। शुक्रवार की रात यूएस ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच ने ज्वेरेव को करारी शिकस्त देकर उन्होंने अमेरिकन ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। हालांकि ज्वेरेव ने जोकोविच को बेहद कड़ी टक्कर दी थी।
रोमांचक रहा जोकोविच-ज्वेरेव मैच
ज्वेरेव ने पहले सेट में जोकोविच को 6-4 से हराया फिर अंत तक चले मुकाबले का स्कोर 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 यूं रहा। आखिरी सेट को जोकोविच ने 6-2 से जीतकर ये साबित कर दिया कि मौजूदा वक्त में वह दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी हैं। हाल ही में खत्म हुए टोक्यो 2020 ओलंपिक में जोकोविच का गोल्डन ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना ज्वेरेव ने ही मैच में मात देकर पूरा नहीं होने दिया था
फाइनल में जगह बनाने के बाद उनके पास इतिहास में भी जगह बनाने का एक खूबसूरत मौका है। अगर जोकोविच
अमेरिकन ओपन के फाइनल का खिताब जीत लेते हैं तो यह उनका रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम होगा। अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार जोकोविच रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं।
मैच जीतने के बाद जोकोविच ने ‘ऑन-कोर्ट’ इंटरव्यू में अपनी बाहें फैलाते हुए कहा कि अब केवल एक मैच बचा है। फाइनल में उनकी भिड़ंत रूस के मेदवेदेव से होगी।