Video TATA IPL 2022: मैच से पहले Hitman ने लगाए आसमान चूमते छक्के, देखें वीडियो

TATA IPL 2022: सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों में लग गए है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपनी तैयारी पूरे ज़ोर-शोर के साथ कर रहे है. रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियनस (Mumbai Indians) के कप्तान है और उन्होंने काफी बार आईपीएल का खिताब मुंबई की झोली में डाला है.
रोहित शर्मा का आईपीएल (IPL) में दमदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक कुल 213 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5611 रन ठोके हैं. वे इस टूर्नामेंट में एक शतक और 40 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी दमदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने 125 मुकाबलों में 3313 रन बनाए हैं और वर्तमान में वह टीम इंडिया की बागडोर संभाल रहे है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. हिटमैन की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 27 मार्च को खेलने वाली है. रोहित इस सीजन के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हिटमैन का एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें वह आसमानी शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अच्छी फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. मुंबई को आईपीएल के इस सीजन में भी उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान हर तरह के शॉट को खेले है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: TATA IPL 2022: MS Dhoni ने रविंद्र जडेजा को क्यों सौंपी Chennai Super Kings की कप्तानी, जानें पूरी बात
यह भी देखें: IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य