विराट की गलती : सभी टीमें लेग स्पिनर्स के कारण जीतीं, हमने मौका ही नहीं दिया, बैंटिग ऑर्डर भी बदला

 
विराट की गलती : सभी टीमें लेग स्पिनर्स के कारण जीतीं, हमने मौका ही नहीं दिया, बैंटिग ऑर्डर भी बदला

न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद से ही टीम इंडिया का t20 वर्ल्ड कप 2021 का सपना ध्वस्त हो गया। अगर मैच अफगानिस्तान के पक्ष में ज्यादा तो भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

भारत t20 के पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी शिकस्त खाकर दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हारा था। इस दोनों हार ने ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठा रहा है।

https://twitter.com/MyLoveVirat18_/status/1457649583912210434?t=_k5yFP4NXADxD03IJU5iag&s=19

आइए उन सभी गलतियों के बारे में आपको बताते हैं।

•भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित-राहुल ने ओपनिंग की। वहीं अगले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल और ईशान किशन ओपनिंग के लिए आए। लगातार दो मैच में बैंटिग ऑर्डर में बदलाव का क्या वजह था?

WhatsApp Group Join Now

•अभी तक किसी भी मैच में राहुल और ईशान ने एक-साथ पारी की शुरुआत नहीं की थी। खुद विराट भी अपने क्रम पर असमंजस दिखे। पूरे आईपीएल ओपनर बल्लेबाज विराट वर्ल्ड कप के पहले मैच में नंबर-3 पर आए और अगले मैच में नंबर-4 पर खेले।

•सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों के पास कमाल के लेग स्पिनर हैं। खुद भारत के खिलाफ सबसे खतरनाक गेंदबाजी पाकिस्तान के शादाब खान और न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने की। लेकिन टीम इंडिया ने एक भी मैच में अपने लेग स्पिनर को मौका नहीं दिया। पिछले चार साल से टी-20 में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज में से एक रहे युजवेंद्र चहल का तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयन भी नहीं किया गया।

https://youtu.be/gFE78l6KjEo

ये भी पढ़ें: O MY God: भारतीय क्रिकेट टीम के इस शख्स का शव फंदे पर लटका मिला

Tags

Share this story