टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहने वाले इकलौते बल्लेबाज़ है वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट
क्रेग ब्रेथवेट दुनिया के इकलौते टेस्ट बल्लेबाज हैं जिनके नाम टीम की पारी की शुरुआत करने के साथ दोनों पारियों में पवेलियन नाबाद लौटने का रिकॉर्ड है.
और क्रेग के कठिन परिश्रम का नतीजा ही है कि 28 वर्ष की उम्र में उन्हें वेस्टइंडीज का नया कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया.
कब किया था यह कारनामा?
वर्ष 2016 में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी
और इस सीरीज में शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद विंडीज की टीम को तीसरा टेस्ट जीतकर अपने सम्मान को बचाना था .
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
ऐसी रही थी पहली पारी
पाकिस्तान की पूरी टीम 281 रन के स्कोर पर सिमट गई जिसके बाद वेस्टइंडीज की पारी शुरू हुई और वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही.
और एक के बाद एक वेस्टइंडीज के कई विकेट गिरते रहे परंतु क्रेग ब्रेथवेट एक छोर पर डटकर खड़े रहे
इस मैच में क्रेग ब्रेथवेट ने 142 रनों की नाबाद पारी खेली और वेस्टइंडीज की टीम ने 337 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त बनाई थी.
ऐसा था दूसरी पारी का हाल
पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में मात्र 208 रन के स्कोर पर सिमट गई.
यहां भी वेस्टइंडीज की आधी टीम 67 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई और ऐसा लगने लगा कि पाकिस्तान इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाकर उसे अपने नाम कर लेगा.
परंतु यहां भी ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाए और साथ में वेस्टइंडीज की टीम को जीत भी दिलाई.
यह भी पढ़े : सन्यास के बावजूद अपनी टीम के संकटमोचक बनने की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी