क्या IPL के कारण अब 2023 में होगा इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा?, जाने पूरी खबर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने छह मैचों की श्रृंखला के लिये बांग्लादेश का अपना दौरा मार्च 2023 तक स्थगित कर दिया है.
यह दौरा इस साल सितंबर और अक्टूबर में होना था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से इस दौरे का नया कार्यक्रम तय करने का फैसला किया.
कोविड प्रोटोकॉल के चलते लिया फैसला
इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैंहालांकि इंग्लैंड के मीडिया के अनुसार कोविड-19 से संबंधित पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण यह निर्णय किया गया.
इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी अभी भारत के खिलाफ बुधवार से ट्रेंटब्रिज में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में लगे हैं.
इंग्लैंड के खिलाड़ी भी खेलेंगे आईपीएल
सूत्रों ने अनुसार अब BCCI को ECB से आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भागीदारी पर हरी झंडी मिल गई है.
और अब इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर जैसे कई बड़े इंग्लैंड के खिलाड़ी यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे हाफ में अपनी-अपनी टीम की ओर से खेलेंगे.
19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा हाफ
19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2021, अब इंग्लैंड के खिलाड़ी भी होंगे दूसरे हाफ का हिस्सा, टेस्ट सीरीज़ के बाद यूएई होंगे रवाना