World Cup T-20: IND vs PAK महाबुकाबले से पहले दिख सकता है वरुण और शार्दुल का कॉम्बिनेशन, भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आज छठा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान कि चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होगी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनो देश कही भी एक छोटी सी भी गलती नहीं करना चाहेंगे। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें 5 बार आमने-सामने भीड़ चुकी है और भारत ने पाँचों बार पाकिस्तान को हराया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले की शुरुआत आज शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडीयम (दुबई) में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी।

पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है वे हैं शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज। इसके अलावा पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को नहीं शामिल किया गया है। वहीं अंतिम 11 में बस इतना बदलाव हो सकता है कि अंतिम-12 में शामिल हैदर अली को बाहर बैठना पड़े।
वहीं भारत की तरफ से किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है ये देखने वाली बात होगी। वरुण चक्रवर्ती या रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को आज का मुकाबला खेलने को मिल सकता है। भुवनेश्वर कुमार खेलते हैं या शार्दुल ठाकुर ये भी देखने वाली बात होगी।
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:-
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़े: सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा- जो रामद्रोही है वो प्रदेश का भला नहीं कर सकता
यह भी देखे: