WTC Final: फाइनल से पहले भारत ने तैयारियों को किया तेज , इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला, यहाँ देखें हाईलाइट
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को खेला जाएगा. बड़े मंच पर बड़ा पंच लगाने की कोशिश में जुटी टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपनी तैयारी तेज कर दी है. भारतीय टीम फ़िलहाल एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है. टीम ने खेले गए मैच की कुछ हाइलाइट वीडियो शेयर किए हैं.
फूटेज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की पसंद के स्निपेट्स के साथ वे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कराते दिख रहे हैं.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर पहले दिन की हाइलाइट्स साझा कीं और इसे कैप्शन दिया, "#WTC21 फाइनल से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन में #TeamIndia के लिए ऑफिस में एक अच्छा दिन."
ये रही वीडियो हाईलाइट
A good Day 1 at office for #TeamIndia at the intra-squad match simulation ahead of #WTC21 Final ? pic.twitter.com/TFb06126fr
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
बता दें कि डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में शुरू होगा. भारत के विपरीत, न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलकर पर्याप्त मैच अभ्यास कर रही है जिससे उनके खिलाड़ियों के परफॉरमेंस में स्थिरता आएगी.
इससे पहले टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंची और होटल में अनिवार्य रूप से तीन दिवसीय क्वारंटीन किया. भारतीय खिलाड़ियों को आखिरी बार स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में एक्शन में देखा गया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही रुकेगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: कप्तान बनाए जाने के बाद धवन की पहली प्रतिक्रिया, कही दिल जीतने वाली बात