WTC: फाइनल में करारी हार झेलने के बावजूद 3 हफ्ते की छुट्टी को कैसे मिली मंजूरी, पूर्व मुख्य चयनकर्ता हैरान
डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल में हार झेलने के बावजूद भारतीय टीम को 20 दिन का ब्रेक मिला है. ICC इवेंट के एक और फाइनल में असफल हो चुकी टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. हालाँकि, इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी.
कीवी टीम से मिली खिताबी हार के बाद, अगली सीरीज शुरू होने में अभी 40 दिनों का पर्याप्त समय है. इसलिए टीम तीन सप्ताह का विश्राम लेकर 14 जुलाई को लंदन में वापस से इकट्ठी होगी और वहां से डरहम रवाना होगी. जहाँ सभी फिर से बायो-बबल में रहेंगे. भारतीय टीम के आगे के कार्यक्रम को लेकर पूर्व कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर हैरान हैं.
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम ने नहीं की थी आदर्श तैयारी
पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर का मानना है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए आदर्श तैयारी नहीं की थी. उनके मुताबिक WTC के पहले साइकल में टीम इंडिया ने लगातार 2 साल बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन एक बड़े फाइनल में अभ्यास की कमी दिखी.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान वेंगसरकर ने कहा, "मैंने इस चक्र में क्रिकेट मैच देखने का आनंद लिया. भारत ने इस चक्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कम तैयारियों के कारण वे फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. इतने अहम मैच से पहले टीम ने एक अभ्यास मैच तक नहीं खेला."
उन्होंने कीवी टीम की तारीफ करते हुए कहा, "न्यूजीलैंड की टीम पूरी मैच फिट थी. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड में घरेलु टीम के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे."
'मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई'
टीम इंडिया के आगे के कार्यक्रम को लेकर इस पूर्व चयनकर्ता ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि इस तरह का कार्यक्रम कैसे तैयार किया गया जहां आप बीच में छुट्टी पर चले जाते हैं और फिर वापस आकर टेस्ट मैच खेलते हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक सप्ताह का आराम पर्याप्त था. आपको लगातार खेलते रहने की जरूरत है. मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को कैसे मंजूरी मिल गई."
मैच गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों से इंटेंट दिखाने की बात की थी, लेकिन वेंगसरकर ने इसपर भारतीय कप्तान को आड़े हाथों लिया. पूर्व कप्तान के मुताबिक टीम को अपने तैयारियों के प्रति भी एक सकरात्मक इंटेंट दिखाने की जरूरत है.
वेंगसरकर ने कहा, "यदि वह इंटेंट की बात कर रहे हैं तो फिर टीम ने इस मैच के लिये सही तैयारी क्यों नहीं की. तब आपके इंटेंट कहां खो गए थे. आपको कम से कम दो चार दिवसीय मैच खेलने चाहिए थे."