Airtel ने फिर से पेश किया Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला ये प्लान, कीमत है सिर्फ इतनी
दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Disney+ Hotstar वाले प्लान को दोबारा से पेश किया है लेकिन इस बार ये प्लान नई कीमतों के साथ आए हैं. कंपनी ने Disney+ Hotstar बेनिफिट वाले तीन प्लान पेश किए हैं ये सभी प्लान अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. बता दें कि इन प्लानों मे Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 1 साल है. आइए जानते हैं प्लान के बारे में.
कंपनी ने एक 599 रूपये वाला OTT बेनिफिट प्लान पेश किया है इस प्लान में यूजर्स को 3GB डेली डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल थैंक्स का बेनिफिट मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
Airtel का दूसरा OTT बेनिफिट वाला प्लान 838 रूपये में आता है जिसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल थैंक्स का बेनिफिट मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है. वहीं कंपनी का तीसरा प्लान 3,359 रूपये में आता है इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल थैंक्स का बेनिफिट मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 1 वर्ष ( 365 दिन ) है.
अगर एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 100 रूपये का कैशबैक, Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन और शॉ एकेडमी का एक महीना फ्री ट्रायल जैसे बहुत सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. ये सभी बेनिफिट आपको Airtel के इन तीनों प्लान में मिलेंगे.
यह भी पढें: PhonePe लेकर आया कमाल की स्कीम, 1,000 रूपये से भी कम दे रहा है हेल्थ इंश्योरेंस, जानिए पूरा प्रोसेस