Best electrical appliances buying app : इतने सस्ते दाम पर मिल रहा है AC से लेकर पंखा, इस App पर मिल जाएगा सब कुछ, जानें सारी डिटेल्स यहां

 
Best electrical appliances buying app : इतने सस्ते दाम पर मिल रहा है AC से लेकर पंखा, इस App पर मिल जाएगा सब कुछ, जानें सारी डिटेल्स यहां
Best electrical appliances buying app : अगर नौकरी, शिक्षा या किसी भी कारण से दूसरे शहर में रह रहे हैं और गर्मी के दिनों में ठंडक चाहते हैं तो आपके के लिए यह लेख पढ़ना बेहद अहम है. आप जहां भी रहें आपको इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज की आवश्यकता पड़ ही जाती है. लेकिन उसकी संख्या ज्यादा हो जाए तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है. आज इंटरनेट पर कई वेबसाइट और एप मौजूद हैं जहां से आप अपने रूम के लिए इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज को खरीद सकते हैं. लेकिन हम आपको बेस्ट रेटेड और इकोनोमिकल ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे बताएंगे जिसका नाम है सिटी फर्निश ऐप (City Furnish App). सिटी फर्निश ऐप Google प्ले स्टोर पर मौजूद एंड्राइड ऐप है जहाँ से आप अपने लिए पंखे से लेकर AC को बेहद सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. यहां से आप फर्नीचर भी खरीद सकते हैं. इसकी यूजर रेटिंग 4.2 है जो कि काफी अच्छी है. आप हर महीने के हिसाब एक फिक्स्ड अमाउंट को चुकाकर आप इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज को इस वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस ऐप की स्पेशल बात यह है कि आपको इस पर ज्यादातर होम अप्लायंस मिल आसानी से मिल जाते हैं जिनमें फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, वॉटर प्यूरीफायर, मिक्सर और एयर प्यूरीफायर भी शामिल हैं. कई प्रोडक्ट और प्राइस रेंज की मौजूदगी के कारण यह ऐप आज इतना पॉपुलर हो चुका है.

यह भी पढ़ें : अब से Whatsapp के इस अहम फीचर के लिए यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे, जानिए क्या है कंपनी की प्लानिंग

Tags

Share this story