शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Boat Watch Mystiq स्मार्टवॉच, आपके बजट में रहेगी फिट, जानिए कीमत
भारत में आए दिन नई-नई स्मार्टवॉच आती रहती है और बहुत सारे ऑप्शन पहले से ही मौजूद हैं लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो अपने फीचर्स के लिए जाने जाते है. अब दिग्गज वियरेबल गैजेट निर्माता कंपनी Boat ने भी नई स्मार्टवॉच Boat Watch Mystiq को लॉन्च कर दिया है जो शानदार फीचर्स से लैस है.
इस स्मार्टवॉच को पिछले कुछ दिनों से Amazon India पर टीज किया जा रहा था लेकिन अब कंपनी फाइनली अपनी नई स्मार्टवॉच Watch Mystiq से पर्दा उठा दिया है इस स्मार्टवॉच का सबसे बड़ा हाईलाइट इसमें दिया गया पर्सनल कोच का फीचर है जिसका कई लोग इंतजार कर रहे थे. Watch Mystiq एक बजट स्मार्टवॉच है जो 3,000 रूपये से भी कम में आते हैं.
फीचर्स की बात करें तो Boat Watch Mystiq स्मार्टवॉच में 1.57-इंच की स्कवायर एचडी डिस्प्ले दी गई है और इस डिस्प्ले के साइड में क्राउन बटन दिया गया है जो पूरे UI को नेविगेट करता है ये स्मार्टवॉच क्लाउड बेस्ड मल्टीपल वॉच फेस और थीम को सपोर्ट करती है जिनको ऐप की मदद से एक्सेस कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस से जुड़े सभी फीचर्स दिए गए हैं.
हेल्थ फीचर की बात करें तो Boat Watch Mystiq में SpO2 सेंसर- ब्लड ऑक्सीजन, रियर टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेट मॉनिटर और स्लिप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही स्मार्टवॉच में फास्ट वॉक, एरोबिक्स, बास्केटबॉल, टेनिस, वॉच सॉकर, साइकलिंग, कलाइम्बिंग, स्विमिंग, बैडमिंटन और सिट-अप्स जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. Watch Mystiq का खास फीचर हाई-इंटेसिटी इंटरवल ट्रैनिंग ( HIIT ) मोड है जो एक कोच की तरह काम करता है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर ये 7 दिन तक चलेगी. साथ ही ये वॉच कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है.
कीमत की बात करें तो Boat Watch Mystiq स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रूपये है और इसकी बिक्री 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू होगी. ये स्मार्टवॉच ब्लैक और ग्रे केसिंग कलर ऑप्शन में आती है.
यह भी पढें: Samsung दे रहा है जबरदस्त ऑफर: Galaxy S21 और S21+ पर मिल रहा है 20 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स