Chip In Monkey's Mind : एलन मस्क ने बंदर के दिमाग में लगाई चिप, बंदर खेलने लगा वीडियो गेम, वीडियो देखिए यहां...
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में एक ऐसी बनाई है जिससे बंदर भी वीडियो गेम खलने लगेगा. दरअसल एलन की कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) ने एक ऐसी चिप बनाई है, जिससे बंदर (Pager) कंप्यूटर में खुद वीडियो गेम (Video Game) खेल सकता है. एलन की अब कोशिश है कि वह अब इस चिप को इंसान के दिमाग में फिट कर दें.
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें बंदर वीडियो गेम खेल (Monkey Plays Video Game) रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो रिकॉर्ड करने के 6 हफ्ते पहले बंदर के दिमाग में चिप (Chip In Monkey's Mind) लगाई गई थी.
इस बारे में बात करते हुए एलन मस्क ने कहा कि कि बंदर टेलीपैथी के मदद से ब्रेन चिप का इस्तेमाल करके वीडियो गेम खेल पा रहा है. यह प्रोडक्ट लकवाग्रस्त शख्स को भी स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करने की ताकत देगा. वह स्मार्टफोन उंगलियों तुलना में अपने दिमाग से ज्यादा तेज चला पाएगा.
यह भी पढ़ें : माइक्रोचिप्स की कमी से जूझ रही दुनिया, इलेट्रॉनिक सामान लेना हो सकता है मुश्किल