Facebook में है ये कमाल का फीचर, क्या आप जानते हैं इस सीक्रेट फीचर के बारे में

 
Facebook में है ये कमाल का फीचर, क्या आप जानते हैं इस सीक्रेट फीचर के बारे में

Facebook आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं यह दुनिया के सबसे बङे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. Facebook बेहद ही लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है और आप भी Facebook का इस्तेमाल करते होंगे. वैसे इसमें बहुत फीचर मौजूद हैं और कंपनी समय-समय पर यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स लाती रहती है. लेकिन Facebook में एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में आप शायद ही जानते हो. क्या आपको पता है कि FB में दो Massage Inbox होते है. एक मैसेज इनबॉक्स तो देखा होगा, लेकिन क्या आप दूसरे मैसेज इनबॉक्स के बारे में जानते हैं.

Facebook का एक इनबॉक्स तो हमें ऐप ओपन करते ही राइट साइड में दिखता है इस मैसेज इनबॉक्स में आप अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं या आपके दोस्त आपको मैसेज भेज सकते हैं लेकिन इसमें आपको वही लोग मैसेज भेज सकते हैं जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में है. Facebook में एक दूसरा इनबॉक्स भी होता है जो हमें सामने नहीं दिखता है इसक फीचर का नाम Massage Request है.

WhatsApp Group Join Now

इस फीचर की मदद से आपको वो लोग भी मैसेज भेज सकते हैं जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है जैसा कि इसके नाम से पता चलता है. सामने वाले व्यक्ति को आपसे बात करने के लिए Massage Request भेजनी होगी. अगर आप सामने व्यक्ति को जानते हैं और उससे बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Massage Request फोल्डर में जाना होगा. और उस आए हुए मैसेज का रिप्लाई करना होगा. बता दें कि जब आप सामने को मैसेज पर रिप्लाई करेंगे, तभी Massage Request एक्सेप्ट होगी. जब तक आप मैसेज का रिप्लाई नहीं करेंगे तब तक Massage Request एक्सेप्ट नहीं होगी. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें.

Massage Request फीचर में जब तक सामने वाले व्यक्ति को रिप्लाई नहीं करते हैं तब तक उसे आपका स्टेटस ( Last Seen ) नहीं दिखेगा. एक बार मैसेज पर रिप्लाई करने के बाद सामने वाला व्यक्ति आपके सभी Facebook स्टेट्स देख पाएगा. फिर आप एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे और आसानी से चैट कर पाएंगे. फिर आप भी सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं.

Desktop Messenger में रिक्वेस्ट कैसे देखें:

● अगर आप Desktop पर Massanger App का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले अपने Desktop पर मैसेंजर ऐप को ओपन करें. फिर आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखेंगे, उन पर क्लिक करें.

● फिर आपको Massage Request का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. फिर यहाँ पर मैसेज रिक्वेस्ट को देख सकते हैं. इसी तरीक़े से आप मोबाइल ऐप में भी देख सकते हैं.

Massage Request देखने के बाद क्या करें:

● Massage रिक्वेस्ट को एकसेप्ट करने के लिए सामने वाले व्यक्ति को मैसेज पर रिप्लाई करें. अगर आप चाहें तो Massage Request को रिमूव भी कर सकते हैं.

● रिमूव करने के लिए Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आप सामने वाले व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं तो Block के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● अगर आप ग्रुप मैसेज रिक्वेस्ट को रिमूव करना चाहते हैं तो Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें, और ग्रुप से निकलने के लिए Leave Group के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह भी पढें: Whatsapp चैट का बैकअप Google Drive में कैसे लें? जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story