क्या किसी ने आपको Telegram पर ब्लॉक कर दिया है? ऐसे चुटकियों में पता लगाएं

 
क्या किसी ने आपको Telegram पर ब्लॉक कर दिया है? ऐसे चुटकियों में पता लगाएं

Telegram एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर यूजर्स फोटोज, वीडियो या फाइल कुछ भी शेयर कर सकते हैं. Telegram के फीचर बिल्कुल Whatsapp जैसे है और इसमें कई ऐसे फीचर्स भी है जो वाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया ऐप में भी नहीं है. Telegram को काफी पसंद भी किया जा रहा है इसकी पॉपुलैरिटी का अनुमान हम इस बात से लगा सकते हैं कि Google Play स्टोर पर Telegram के 500 मिलियन प्लस डाउनलोड है. Telegram एक भारतीय ऐप और बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. Telegram फुली फीचर लोडेड सोशल मीडिया ऐप है जिसमें आपको बहुत सारे काम के फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे- एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉलिंग, VOIP, ग्रुप्स बनाना, फाइल शेयरिंग और स्टीकर्स जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं अपने फीचर्स की वजह से ही Telegram आज एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप बना है.

Telegram के फीचर्स लगभग Whatsapp जैसे ही है इसमें हम चैट कर सकते हैं और किसी व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते हैं. कभी-कभी कभार कोई व्यक्ति हमें Telegram पर ब्लॉक कर देता है लेकिन यह कैसे पता करें कि सामने वाले ने ब्लॉक किया है या नहीं, इसके लिए कुछ तरीक़े है जिनकी मदद से हम यह पता कर सकते हैं कि सामने वाले ने हमें ब्लॉक किया है या नहीं. हम आपको कुछ टिप्स बता रहें हैं जिनसे आप यह पता कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

प्रोफाइल फोटो देखें:

Telegram पर प्रोफाइल फोटो की मदद से भी इस बात का पता लगा सकते हैं कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं. यदि आपको लगता है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आप सबसे पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर देखें. अगर आपको सामने वाले की प्रोफाइल फोटो नहीं दिख रही है और आपके दोस्तों को सामने वाले की प्रोफाइल फोटो दिख रही है तो इस बात की संभावना है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया हो. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सामने वाले व्यक्ति के कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपका नंबर सेव नहीं होता, तो इस वजह से भी सामने वाले व्यक्ति की फोटो ना दिखती हो. लेकिन प्रोफाइल पिक्चर का ना दिखना एक संकेत है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

मैसेज नहीं भेज पाना:

अगर आप Telegram पर किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजते हैं और आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है तो समझ लीजिए कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है. अगर आप उसे कोई मैसेज भेजते और मैसेज पर दो टिक मार्क नहीं आ रहे हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको Telegram पर ब्लॉक कर दिया है.

लास्ट सीन देखें:

जिस तरह से Whatsapp में किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति दिखती है जिससे यह पता चलता है कि सामने वाला व्यक्ति आखरी बार कब ऑनलाइन था, ठीक उसी प्रकार Telegram में भी हम किसी भी व्यक्ति का लास्ट सीन ( उपस्थिति ) देख सकते हैं. अगर आपको सामने वाले व्यक्ति का लास्ट सीन नहीं दिख रहा है कि वो अंतिम बार कब ऑनलाइन था, तो समझ लीजिए कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

ऑनलाइन दिखाई नहीं देना:

यह भी एक वजह हो सकती है कि अगर कोई व्यक्ति आपको कभी भी ऑनलाइन नहीं दिखता है तो यह संभावना है कि आपको सामने वाले व्यक्ति ने ब्लॉक किया हो. अगर किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है तो वो ऑनलाइन होगा तो भी आपको वो ऑनलाइन नहीं दिखेगा, इसके लिए आप अपने किसी दोस्त के फोन से उस व्यक्ति को मैसेज करें. अगर वो आपके दोस्त के फोन पर ऑनलाइन दिख रहा है और मैसेज भी सही जा रहा है तो फिर यह बात पक्का हो जाती है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

यह भी पढें: अगर आपके Keyboard में भी हो रहा है ‘डबल टाइप’ तो इस्तेमाल करें ये आसानी सी ट्रिक

Tags

Share this story