Whatsapp चैट का बैकअप Google Drive में कैसे लें? जानिए पूरा प्रोसेस

 
Whatsapp चैट का बैकअप Google Drive में कैसे लें? जानिए पूरा प्रोसेस

Whatsapp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है. आज के समय में Whatsapp का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं क्योंकि कोई भी मैसेज भेजना हो, हम सीधे Whatsapp ही ओपन करते हैं. चाहे वो टेकस्ट मैसेज हो या मीडिया फाइल. इसके लोकप्रिय होने का एक कारण इसके शानदार फीचर भी है क्योंकि Whatsapp में ऐसे-ऐसे फीचर है जो किसी अन्य ऐप में नहीं है. Whatsapp अपने यूजर्स को Google Drive में चैट बैकअप लेने की सुविधा देता है साथ ही इसमें रिस्टोर करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है.

आप जिस डिवाइस पर चैट का बैकअप लेना चाहते हैं उस डिवाइस पर Google Account का एक्टिव होना जरूरी है. अगर आपके फोन में कई सारे अकाउंट है तो बैकअप लेते समय Whatsapp यूजर्स को Google Account बदलने का ऑप्शन भी देता है. अगर आप भी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बङी ही आसानी से अपनी Whatsapp चैट का Google Drive में बैकअप ले सकते हैं और उसे रिस्टोर भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Whatsapp चैट का Google Drive में बैकअप कैसे लें?

● Whatsapp चैट का Google Drive में बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर Whatsapp ऐप ओपन करना है, फिर आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन बिंदु दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें.

● फिर यहाँ पर आपको Settings का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. फिर चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Chat Backup के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.

● फिर आपको Google Drive Setting का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. फिर आपके सामने Backup to Google Drive का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर उसमें Never को छोड़कर अपने हिसाब से ऑप्शन सलेक्ट कर लीजिए. फिर नीचे आपको Google Account का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और अपना अकाउंट चुन लीजिए.

● अगर आप किसी नए अकाउंट में बैकअप लेना चाहते हैं तो Add Account पर क्लिक कर दीजिए और अपने नये अकाउंट से Log-In कर लीजिए.

● फिर Backup Over के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर सामने आ रहे ऑप्शन में से किसी एक को चुन लीजिए. फिर आपके Whatsapp चैट का बैकअप Google Drive में चला जाएगा.

Backup को Restore कैसे करें?

Backup को Restore करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में से Whatsapp ऐप को अनइंस्टॉल कर दीजिए. फिर दोबारा से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर दीजिए. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरिफाई कर लीजिए.

● नंबर वेरिफाई करते ही Restore का एक ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें. फिर प्रोसेस पूरा होने तक इंतजार करें और बाद में Next के ऑप्शन पर क्लिक करें. यह करने के बाद आपके Whatsapp अकाउंट में सारी चैट दिखेगी.

यह भी पढें: Airtel ने पेश किया किफ़ायती धांसू प्लान! ₹119 में मिलेगा 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन

Tags

Share this story