Whatsapp पर बार-बार आने वाले Notifications से हो गए हैं परेशान! तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

 
Whatsapp पर बार-बार आने वाले Notifications से हो गए हैं परेशान! तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

Whatsapp आज दुनिया के सबसे बङे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में गिना जाता है क्योंकि Whatsapp का इस्तेमाल आजकल हर एक व्यक्ति करता है देखा जाए तो Whatsapp आज हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. हमें जब भी कोई मैसेज भेजना होता है तो हम सबके पहले Whatsapp ओपन करते हैं चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल Whatsapp की जरूरत तो पङ ही जाती है. लेकिन कभी-कभी Whatsapp पर ग्रुप और पर्सनल चैट के बहुत ज्यादा Notifications आते हैं जिससे काफी परेशानी होती है अगर आप भी इन Notification से परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप इन नोटिफिकेशन से छुटकारा पा सकते हैं.

Whatsapp ऐप के लिए मोबाइल डेटा बंद करें:

अगर आप नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो आप सिर्फ Whatsapp ऐप के लिए मोबाइल डेटा बंद करके नोटिफिकेशन से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन की Setting में जाएं और फिर सिर्फ Whatsapp ऐप के लिए मोबाइल डेटा बंद कर दीजिए. साथ ही ऐप के लिए सभी अनुमतियों को बंद कर दीजिए.

WhatsApp Group Join Now

लेकिन Whatsapp के लिए मोबाइल डेटा सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही बंद कर सकते हैं. यदि आप चाहते है कि आपको जो मैसेज भेज रहा है उसको डबल टिक मार्क दिखना बंद हो जाए तो आप अपने फोन की Settings में जाएं फिर Apps पर क्लिक करें, उसके बाद Whatsapp पर क्लिक करें और फिर Force Stop पर क्लिक कर दीजिए. ताकि सामने वाले को डबल टिक मार्क नहीं दिखे.

Android में कस्टमाइज करें सेटिंग्स:

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना है फिर Notification के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर Manage Notification का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.

● फिर Whatsapp ऐप को सलेक्ट करें. फिर आप अपने हिसाब से या तो Notification को पूरी तरह बंद सकते हैं या फिर Top Preview पर जाकर उसे Selectively Turn Off कर सकते हैं.

● आप एक ऑप्शन यह भी चुन सकते हैं कि क्या आप Call Notification, Sending Media और Critical App Alert से नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं अगर आप चाहें तो आप इन सब से भी नोटिफिकेशन पा सकते हैं.

● या फिर आप मैसेज नोटिफिकेशन पर जाकर Sound Notification और Pop-up के लिए Toggle को बंद कर सकते हैं ताकि बार-बार नोटिफिकेशन ना आए. इसे ऑन करने के बाद में आपकी फोन स्क्रीन पर Pop-up Notification नहीं आएंगे.

● अगर आप नोटिफिकेशन लाइट बंद करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले फोन की Settings में जाए, फिर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और फिर लाइट के ऑप्शन पर करें. यह करने के बाद None का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दीजिए.

iPhone यूजर्स ये टिप्स अपनाएं:

iPhone यूजर्स सबसे पहले Whatsapp ऐप ओपन करें, फिर आपको स्क्रीन के Bottom-Right Corner में लोकेटेट सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

● फिर आपको Notification का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. और फिर Show Preview का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और उसे डिसेबल कर दीजिए. फिर आपको कोई Notification नहीं मिलेगा.

यह भी पढें: फ्री में PDF फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story