फ्री में PDF फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेस

 
फ्री में PDF फाइल को ऑनलाइन एडिट कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेस

PDF फाइल को एडिट कैसे करें, ये एक बङा सवाल है लेकिन आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे और बताएंगे कि कैसे आप बङी ही आसानी से PDF फाइल को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं. वैसे PDF फाइल की जरुरत ज्यादातर उन लोगों को रहती है जो किसी ऑफिस या फिर किसी कंपनी में काम करते हो. क्योंकि उन लोगों को प्रतिदिन PDF फाइल को भेजना या एडिट करना ही पङता है. वैसे तो कई सारे ऐप्स और सॉफ्टवेयर है जो PDF फाइल एडिट करने की सुविधा देते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने पङते है यानी सब्सक्रिप्शन लेना पङता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना कोई पैसे दिए बङी ही आसानी से किसी भी PDF फाइल को फ्री में एडिट कर सकते हैं.

आज हम आपको जो टिप्स बताएंगे उनमें आपको न ही तो कोई ऐप डाउनलोड करना है और न ही कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है. आप ऑनलाइन किसी भी PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं. आज हम आपको जो तरीका बताएंगे उसमें ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ साधारण फाइल ही एडिट कर पाएंगे, बल्कि हम आपको वो तरकीब बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की PDF फाइल जैसे- उसमें स्पेशल टेकस्ट हो या कोई टेबल हो या फिर कोई फोटो वाली फाइल हो, आप बङी ही आसानी से एडिट कर पाएंगे. नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप किसी भी PDF फाइल को फ्री में ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

फ्री में PDF फाइल को एडिट कैसे करें:

● फ्री में PDF फाइल को ऑनलाइन एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर Browser ओपन करना है, फिर आपको सर्च बार में Sejda.com टाइप करना है और फिर Search पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने Sejda की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, फिर वेबसाइट में आपको एक 'Edit a PDF Document- it's Free' का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और वहां पर आपको 'Upload PDF File' का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. इसमें आप Drag and Drop करके भी फाइल को अपलोड कर सकते हैं.

● एक बार फाइल को अपलोड करने के बाद में वहां पर आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे- इसमें आप कोई लिंक ऐड कर सकते हैं या अपनी पसंद का Text डाल सकते हैं. साथ ही इसमें आप वाइटआउट एनोटेट, साइन, इमेज या कोई शेप डाल सकते हैं इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिनको आप ऐड कर सकते हैं. अगर आप अपनी PDF फाइल में किसी टेकस्ट को काटना या टेकस्ट बदलना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं.

● एक बार फाइल को एडिट करने के बाद Apply Changes के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, फिर कुछ देर बाद आपकी PDF फाइल डाउनलोड के लिए आ जाएगी.

● फिर आपको Download का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके उस नई PDF फाइल को डाउनलोड कर लीजिए.

एक बार डाउनलोड करने के बाद में आपको अपनी PDF फाइल नये एडिट के साथ देखने को मिलेगी. आप इन टिप्स को फॉलो करके बङी ही आसानी से फ्री में PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढें: जानिए Telegram के इन 5 खास फीचर्स के बारे में, शायद ही आप इन फीचर के बारे में जानते हो

Tags

Share this story