अगर आपका iPhone हो गया है स्लो, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके तुरंत बढाएं स्पीड

 
अगर आपका iPhone हो गया है स्लो, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके तुरंत बढाएं स्पीड

iPhone के बारे में हम सब जानते हैं, iPhone का निर्माण दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple करती है वैसे दुनिया में iPhone के करोड़ों यूजर्स है iPhone को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये सबसे तेज और प्रिमियम स्मार्टफोन है फोन का स्लो हो जाना एक आम बात है क्योंकि समय के साथ-साथ फोन स्लो हो ही जाता है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि अगर आप अपने iPhone को फ्रांस रिजन में बदलते हैं तो आपका iPhone तेज हो जाएगा. पुराने iPhone में सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी की होती है, जैसे-जैसे आपका iPhone पुराना होता है तो उसकी बैटरी भी स्लो होती जाती है और पर्फोर्मेंस भी पहले जैसी नहीं रहती.

वैसे कंपनी का कहना है कि iPhone की बैटरी को सही बनाए रखने के लिए इसकी पर्फोर्मेंस स्लो होती है. अगर आप भी एक iPhone यूजर है और अपने iPhone की स्लो परफॉर्मेंस से परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको कुछ तरीक़े बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने iPhone की स्पीड को काफी हद तक बढा सकते हैं. हाल ही में फ्रांस में देश के यूजर्स के हितों की रक्षा करने वाली एक संस्था ने Apple पर जुर्माना लगाया था. एक रिपोर्ट का कहना है कि अगर यूजर्स अपने iPhone को फ्रांस रिजन में बदलते हैं तो उनके iPhone की स्पीड बढ रही है. आइए जानते हैं कि ये सब कैसे करें.

WhatsApp Group Join Now

अगर आपको लगता है कि आपका iPhone धीरे-धीरे स्लो हो रहा है तो आप इसका रिजन बदलकर अपने iPhone की स्पीड को बढा सकते हैं आप अपने iPhone को फ्रांस रिजन में बदलकर उसकी स्पीड को बढा सकते हैं. आइए जानते हैं कि अपने iPhone में रिजन कैसे बदलें. रिजन बदलने के लिए नीचें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Apple iPhone में रिजन कैसे बदलें:

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone में Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर वहां पर आपको अपने नाम का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने मीडिया एंड परचेज का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको View Account का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने Change Country & Region का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें. ये सब करने बाद वहां पर आप लोकेशन को फ्रांस स्लेक्ट कर लीजिए.

ये सब करने के बाद आपको प्रोसेस फिनिश करने के लिए कहा जाएगा, आप एक बार प्रोसेस को फिनिश कर दीजिए. लेकिन एक बात बता दें कि, जब आप अपने iPhone का रीजन बदलते हैं तो आपको अपने देश के लिए बनाए गए लेटेस्ट अपडेट नहीं मिलेंगे. जब प्रोसेस कम्पलीट हो जाये तो आप एक बार अपने iPhone को रिसेट कर लीजिए, फिर आपको अपने iPhone की परफॉर्मेंस में काफी फर्क देखने को मिलेगा. इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने iPhone की स्पीड को काफी बढा सकते हैं.

यह भी पढें: Smartphone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाएं ये आसान सी ट्रिक

Tags

Share this story