20 दिसंबर को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी IQOO Neo Series, जानिए क्या होगा खास
IQOO अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Neo को लॉन्च करने वाली है माना जा रहा है कि इस नई सीरीज को 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने फिलहाल मॉडल की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन IQOO Neo 5s और Neo 5 SE को लॉन्च कर सकती है माना जा रहा है कि Neo Series में पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले और क्वॉलकॉम Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है.
हाल ही में कंपनी ने वीबो पर एक टीजर पोस्ट जारी करके Neo सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है लेकिन कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इस सीरीज के तहत कौनसे मॉडल आएंगे. अफवाह है कि इस नई सीरीज में दो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं. टीजर से इस बात की पुष्टि हो गई है कि आने वाले फोन ओरिजिनओएस UI पर चलेंगे. ये ओएस IQOO Neo Series में आउट-ऑफ-द बॉक्स मिलेगा. उम्मीद ये भी है कि ये स्मार्टफोन धांसू फीचर्स से लैस होंगे.
IQOO Neo 5s फीचर्स:
फिलहाल IQOO Neo 5s के फीचर्स की अधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन हाल ही में इस फोन की कुछ जानकारी सोशल वेबसाइट वीबो पर दिखी थी. माना जा रहा है कि Neo 5s में क्वॉलकॉम Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है. हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक IQOO Neo 5s में एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही इस फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. उम्मीद है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का मिल सकता है.
IQOO Neo 5 SE फीचर्स
IQOO Neo 5 SE के फीचर्स की बात करें तो लगभग इसके फीचर्स भी Neo 5s के जैसे हो सकते हैं हालांकि कुछ फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेगा. उम्मीद है कि इस फोन में मीडीयाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट देखने को मिल सकता है साथ ही उम्मीद है कि ये 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. बाकि जानकारी 20 दिसंबर को ही मिलेगी जब ये फोन ऑफिशियली लॉन्च होंगे.
यह भी पढें: IOS के लिए WhatsApp का नया फीचर, यूजर्स को बिना ब्लू टिक के मैसेज पढ़ने में करेगा मदद