अब बिना पुराने चैट व कॉन्‍टेक्‍ट खोए कैसे बदलें WhatsApp नंबर? आइए जानते है पूरा प्रोसेस

 
अब बिना पुराने चैट व कॉन्‍टेक्‍ट खोए कैसे बदलें WhatsApp नंबर? आइए जानते है पूरा प्रोसेस

हमारे देश के हर नागरिक की जरूरतों में से एक है, मोबाइल फोन और मोबाइल फोन की जरूरत है व्हाट्सएप! यहां तक की WhatsApp का इस्‍तेमाल मैसेज भेजने के लिए या चैट के लिए भारते में सबसे अधिक किया जाता है।

Whatsapp में एक नया फीचर लांच किया गया है। जिससे हम पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, यानी हां यह यूपीआई पैसे ट्रांसफर करने वाले दूसरी एप्लीकेशन का भी काम करता है।

अब बिना पुराने चैट व कॉन्‍टेक्‍ट खोए कैसे बदलें WhatsApp नंबर? आइए जानते है पूरा प्रोसेस

ऐसे जरूरी हो जाता है कि हमारे सभी इंपॉर्टेंट डाटा को बचाते हुए व्हाट्सएप नंबर चेंज कर सकें। जरूरत पड़े तो, अपने सारे डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एक फीचर है। जिसका उपयोग हम कर सकते हैं। जिसको उपयोग करने का प्रोसेस कुछ इस तरह है।

सबसे पहले हम WhatsApp ऐप के सेटिंग’ में आएंगे, इसके बाद आप अपना ‘अकाउंट ‘ को खोलें, फिर ‘नंबर बदलें’ वाले विकल्प का चयन करें और अगला पर क्लिक करके ‘अगला’ बटन दबाने से पहले आपको अपने पुराने और नए मोबाइल फोन नंबर को दर्ज करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

अब इस चीज की वेरीफिकेशन के लिए अब स्क्रीन पर एक नया संदेश दिखाई देगा। अब हम सभी संपर्क, मेरे पास मौजूद संपर्क और कस्टम जैसे विकल्प चुन सकते है। अधिसूचना पर क्लिक करने के बाद हमारी संपर्क जानकारी अपने आप अपडेट हो जाएगी। अब हम सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे और तय करेंगे कि प्रोसेस सही ढंग से पूरा हुआ।

https://youtu.be/4Fp5ftKJ4D8

ये भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आया ये कमाल का फीचर, अब आप नहीं दिखेंगे ऑनलाइन, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story