Realme C25s गेमिंग प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने C-सीरीज का नया हैंडसेट Realme C25s भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज और कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस डिवाइस में एचडी डिस्प्ले और 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है. इसके अलावा नए स्मार्टफोन में Helio G85 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बता दें कि कंपनी इससे पहले Realme C25 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार चुकी है.
Realme C25s स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी25एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 570 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है. इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की रैम दी गई है. फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है. कैमरे में सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा मैक्रो मोड आदि शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
रियलमी सी25एस फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह 5 प्रतिशत चार्ज पर 5.65 घंटे तक का Spotify, 70.36 घंटों का स्टैंडबाय टाइम, 2.52 घंटे की कॉलिंग या फिर 1.92 घंटे की व्हाट्सऐप चैटिंग प्रदान करती है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Realme C25s की कीमत
रियलमी ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिगरेशन- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. फोन के बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में आता है.
ये भी पढ़ें: Vivo Y73 India लॉन्च हुआ टीज: जानें इस नए स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स