15 घंटे तक बिना बिजली और इन्वर्टर के, ठंडी हवा देगा ये अनोखा पंखा,तुरंत खरीदें

 
15 घंटे तक बिना बिजली और इन्वर्टर के, ठंडी हवा देगा ये अनोखा पंखा,तुरंत खरीदें

Charging Fans:आजकल हम देख रहे हैं कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है बिजली की उपलब्धता भी कम होती जा रही है.पूरे देश में बिजली का संकट बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण आपको गर्मी से भी परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब आप परेशान ना हों हम आपके लिए ऐसे Charging Fans के बारे में बताने वाले हैं जो लाइट जाने के बाद भी चलेगा और आपको गर्मी नहीं लगने देगा. तो चलिए आपको बताते हैं इन फैन्स के बारे में

Bajaj PYGMY Mini 10W Fan


Bajaj PYGMY Mini 10W Fan ये फैन मात्र 1,270 रुपये की कीमत का है. कम बजट वालों के लिए यह फैन बढ़िया विकल्प है. यह फैन यूएसबी चार्जिंग के साथ आता है. इसमें ली-आयन बैटरी दी गई है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 4 घंटे तक आपको ठंडी हवा दे सकता है.

15 घंटे तक बिना बिजली और इन्वर्टर के, ठंडी हवा देगा ये अनोखा पंखा,तुरंत खरीदें
credit : amazon.in

Fippy MR-2912

इसमें तीन ब्लेड दिए गए हैं. यह व्हाइट कलर में आता है. इसे आप दीवार पर भी टांग सकते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी और एसी डीसी मोड दिए गए हैं. इसकी कीमत 3,299 रुपये है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Smartdevil portable Table Fan

इसे टेबल फेन को आप अमेजन से 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें दमदार बैटरी दी गई है जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 14 से 15 घंटे तक काम करता है. यह बेहद ही पोर्टेबल है. इसे आप बेड के पास या खाने की टेबल के पास आराम से रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : तुरंत खरीद लें ये शानदार AC, बल्ब के बराबर आएगा बिजली बिल,ये रही पूरी जानकारी

Tags

Share this story