WhatsApp के माध्यम से भी जान सकेंगे नजदीकी रेस्टोरेंट और होटल्स की जानकारी, जाने कब और कैसे?

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स को आने वाले समय में एक नई सुविधा मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। इस नए फीचर में हम अपने आस-पास के व्यवसायों को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकेंगे। “WABetaInfo” जो कि एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाला प्लेटफॉर्म है, उसकी एक रिपोर्ट में बताया गया कि “बिजनेसेज नियर बाय” (Businesses Nearby) नाम का एक नया सेक्शन वॉट्सऐप को मिल सकता है।
इसमें हम आसपास के रेस्टोरेंट, होटल्स, किराने की दुकान आदि यह सब भी हम आराम से WhatsApp के एक अलग सेक्टर में ढूंढ सकते हैं, वैसे भी Businesses Nearby नाम से भी इसके फंक्शन का पता चल ही जाता है। लेकिन अभी इससे यह स्पष्ट नहीं हुआ है पूर्णता की इस फीचर से हम केवल डिटेल और एड्रेस ही में पा सकते हैं या फिर ऑर्डर या फिर बुकिंग भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन के इस फीचर में इस सुविधा पर अभी काम चल ही रहा है।
इस फीचर को एंड्रॉइड के लिए वॉट्सएप बीटा (WhatsApp Beta) में देखा गया है,पर इसके आईफोन (iPhone) पर भी आने की संभावनाएं बनती है। वैसे इसके रोलआउट की कोई तिथि तय नहीं की गई है या फिर कह सकते हैं कि सामने नहीं आई है।
इसके साथ- साथ व्हाट्सएप मैं नए नए फीचर जुड़े हैं जैसे ऑनलाइन पेमेंट ,बिजनेस अकाउंट्स को मैसेजेस का क्विक आंसर देने के लिए एक नया शॉर्टकट तरीका सामने आया है। जो कि वॉट्सऐप ने चैट शेयर के एक्शन मेनू में एक नया शॉर्टकट जोड़ा गया है। चैट शेयर एक्शन मेनू जिसमें कांटेक्ट, गैलरी, कैमरा आदि मौजूद रहते हैं।