Tips: अपने फोन में दो WhatsApp अकाउंट कैसे चलाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

 
Tips: अपने फोन में दो WhatsApp अकाउंट कैसे चलाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो हम सभी लोग करते हैं. सोशल मीडिया के आ जाने से जिदंगी काफी आसान हो गई है क्योंकि आजकल सभी काम ऑनलाइन सोशल मीडिया पर ही होते हैं चाहे मैसेज भेजना हो या फिर फोटो वीडियो भेजना हो. लेकिन कभी-कभी ज्यादा सोशल मीडिया को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है. वैसे स्मार्टफोन में एक से ज्यादा अकाउंट चलाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि हम स्मार्टफोन में WhatsApp और Telegram में से बार-बार लॉग आउट नहीं कर सकते हैं. इस समस्या से छूटकारा पाने के लिए क्लोन ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है वैसे तो आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में प्री-लोडेड क्लोन ऐप फीचर मिलता है लेकिन कुछ स्मार्टफोन में ये फीचर नहीं मिलता. आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप बताएंगे जिनकी मदद से आप बङी ही आसानी से एक फोन में दो WhatsApp चला सकते हैं.

● मल्टी पैरेलल ऐप:

अगर आप अपने स्मार्टफोन दो WhatsApp, Facebook या Instagram अकाउंट चलाना चाहते हैं तो मल्टी पैरेलल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की मदद से आप मल्टी अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस ऐप की मदद मल्टी गेम अकाउंट भी चला सकते हैं.

● डू मल्टीपल अकाउंट्स ऐप:

कई सोशल मीडिया अकाउंट को एक साथ चलाने के लिए डू मल्टीपल अकाउंट्स ऐप भी एक अच्छा ऑप्शन है. आप Do Multiple Account ऐप की मदद से भी दो WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट एक साथ चला सकते हैं. इस एप्लिकेशन की मदद से किसी ऐप का क्लोन आसानी से बना सकते हैं Do Multiple Account ऐप की मदद से क्लोन बनाए गए ऐप को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

● टूअकाउंट्स ऐप:

अगर आप किसी बढिया क्लोन ऐप की तलाश कर रहे हैं तो टूअकाउंट्स ऐप्लिकेशन भी एक अच्छा ऑप्शन है इस ऐप का इंटरफेस काफी बढिया है इसमें ज्यादा ऐड नहीं दिखते. टूअकाउंट्स ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी मदद से आप WhatsApp, Twitter और Instagram का क्लोन आसानी से बना सकते हैं.

सुपर क्लोन ऐप:

सुपर क्लोन ऐप भी एक शानदार ऑप्शन है जिसकी मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया ऐप का क्लोन बना सकते हैं इस ऐप की मदद से आप Facebook, WhatsApp और Instagram का क्लोन आसानी से बना सकते हैं इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Super Clone ऐप की मदद से आप किसी भी क्लोन ऐप के लेबल और आइकन को बदल सकते हैं.

मैटे ऐप:

मैटे भी क्लोन ऐप के लिए एक बढिया एप्लिकेशन है इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं मैटे ऐप पर आप अपना पैरेलल स्टेप भी कस्टमाइज कर सकते हैं. Matey ऐप सभी एप्लिकेशन को सपोर्ट करता है और इसमें आप मल्टीपल अकाउंट आसानी से चला सकते हैं.

यह भी पढें: Tips: फोन में से चुटकियों में हटाएं डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट, जानिए आसान तरीका

Tags

Share this story