Top 5 Best 4K Smart TVs: जानिए इनकी कीमत और इनके जबरदस्त फीचर्स

 
Top 5 Best 4K Smart TVs: जानिए इनकी कीमत और इनके जबरदस्त फीचर्स

अगर आप भी अपना TV अपग्रेड करके नया Smart TV लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है पहले के समय में 4K TV का इतना क्रेज नहीं था. लेकिन आजकल कई सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर 4K कंटेंट भरा पङा है क्योंकि आजकल लोग हाई-क्वालिटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए आजकल जो भी नये वीडियो आते हैं या OTT प्लेटफार्म पर कोई कंटेंट आता है तो वो 4K क्वालिटी में भी आता है. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ब्रांड है जो कम कीमत में 4K TV दे रहे हैं जैसे- Sony, Mi, TCL और Samsung आदि. ये सब ब्रांड कम कीमत में 4K TV उपलब्ध करवा रहे हैं.

अगर आपको पास अभी भी पुराना TV है और आप उसे 4K में अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको Amazon पर उपलब्ध 5 ऐसे ही TVs के बारे में बताएंगे, जो बढिया भी है और सस्ते भी है. आइए जानते हैं बेस्ट 4K TV के बारे में.

Redmi 4K TV X55:

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में अपना 55-इंच का 4K TV भारत में लॉन्च किया था. जो धांसू फीचर्स से लैस है अगर इस TV के फीचर्स की बात करें तो, इसमें Dolby Vision, 4K HDR रेंडरिंग सपोर्ट और HDR 10+ जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही Redmi के इस TV में Google Assistant, Play Store और Chromecast सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलने है. इस TV में PatchWall UI दिया गया है जो Android प्लेटफार्म पर रन करता है. इस यूजर इंटरफेस की सहायता से यूजर्स एक साथ सेटटॉप बॉक्स के टीवी चैनल और OTT ऐप्स को एक ही स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं. बाकि फीचर्स की बात करें तो Redmi के इस TV में 30W Dolby Audio और DTS Virtual: X स्पीकर दिए गए हैं अगर कीमत की बात करें तो, इस 4K Smart TV के 55-इंच मॉडल की कीमत 45,999 रूपये है और ये Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

WhatsApp Group Join Now

Samsung 43-inch Crystal 4K TV:

Samsung एक प्रसिद्ध ब्रांड है और लोग काफी भरोसा भी करते हैं. अगर आप Samsung का TV लेना चाहते हैं तो अब यह कंपनी भी काफी सस्ते में 4K TV प्रोवाइड करती है. Samsung Crystal 4K सीरीज कंपनी की सबसे अफोर्डेबल सीरीज है. अगर Samsung के 43-इंच वाले मॉडल के फीचर्स की बात की जाए तो, इस TV में 3840 × 2160 पिक्सल का Ultra HD रेज्योलूशन दिया गया है जो HDR 10+ को सपोर्ट करता है. Samsung का यह 4K TV Tizen OS पर चलता है. इसमें 20W के इन-बिल्ड स्पीकर दिए गए हैं जो Q Symphony और Dolby Digital Plus टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए Samsung के इस स्मार्ट TV में एक USB पोर्ट और तीन HDMI पोर्ट दिए गए हैं. Samsung के इस Crystal 4K TV के 43-इंच मॉडल की कीमत 37,999 रूपये है और यह Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

TCL QLED 4K TV 55-inch:

अगर आप एक बढिया QLED 4K TV लेने की सोच रहे हैं तो TCL का 4K TV 55C715 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. फीचर्स की बात करें तो, TCL का यह TV Android प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें Ultra HD रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. TCL के इस 4K TV में Google Assistant, Google Play Store और Chromecast जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसमें 30W Onkyo स्पीकर और Dolby आउटपुट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए TCL के इस TV में मल्टीपल USB पोर्ट और HDMI पोर्ट दिए गए हैं. TCL के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 54,999 रुपये है और यह Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

LG 4K LED TV 55-inch:

आपके पास LG की तरफ से भी बेस्ट ऑप्शन उपलब्ध है LG का 55-इंच 4K TV भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस TV में Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है और यह स्लिम डिजाइन के साथ आता है. LG का यह टीवी WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है LG के इस 4K TV में Google Assistant, ThinQ AI और Alexa का सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी में 20W Dolby Atmos स्पीकर मिलते है और साथ ही इस टीवी में LG की एडवांस 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए HDMI और USB पोर्ट दिए गए हैं. LG के इस मॉडल की कीमत 52,999 रूपये है और यह Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

AmazonBasics 50-inch 4K TV:

Amazon का यह 4K TV भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. फीचर्स की बात करें तो, यह Fire TV OS पर चलता है साथ ही इसमें सेटटॉप बॉक्स होम स्क्रीन इंटेग्रेशन और Alexa Voice Control जैसे फीचर्स मिलते हैं. AmazonBasics के इस टीवी में क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है साथ ही इस स्मार्ट टीवी में HDR 10+, Dolby Vision और एडवांस पिक्चर प्रोसेसिंग के लिए 9th जनरेशन इमेजिंग इंजन दिया गया है. Amazon के इस 4K TV में 20W Dolby Atmos स्पीकर दिए गए हैं साथ ही इस टीवी में Netflix, Apple TV, Prime Video और YouTube जैसे कई सारे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 36,999 रूपये है और यह Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढें: Google Chrome में गलत वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करें, जानिए ये आसान तरीका

Tags

Share this story