Top 5 SmartWatch Under 5000: धांसू फीचर्स से लैस है ये स्मार्टवॉच, जानिए सबकुछ

 
Top 5 SmartWatch Under 5000: धांसू फीचर्स से लैस है ये स्मार्टवॉच, जानिए सबकुछ

SmartWatch आज के समय में एक ट्रेंड बन गया है और युवाओं के बीच ये काफी लोकप्रिय है. देखा जाए तो SmaryWatch बहुत काम का गैजेट है क्योंकि यह वियरेबल गैजेट हमें हमारी हेल्थ की पूरी जानकारी देता है जैसे- ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और वाटर लेवल जैसी कई सारी जानकारी देता है. वैसे कुछ साल पहले तक तो इसका ज्यादा चलन नहीं था. क्योंकि पहले कुछ सीमित ब्रांड की Smartwatch ही आती थी, जो काफी महंगी आती थी. इसलिए हर कोई इसे नहीं खरीद पाता था. लेकिन अब मार्केट में काफी सारे ब्रांड आ गए हैं जो काफी सस्ते में Smartwatch दे रहे हैं. आज हम आपको 5 ऐसी ही किफायती स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो 5,000 रूपये के अंदर आती है अगर आप नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 5,000 रूपये हैं तो आप एक नजर इन स्मार्टवॉच पर भी डालिए.

Realme Watch 2 Pro:

Realme ने हाल ही में भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Realme Watch 2 Pro को लॉन्च किया था. इस स्मार्टवॉच का डिजाइन बिल्कुल Apple वॉच जैसा है. इसमें 1.75-इंच का डिस्प्ले, हार्ट रेट ट्रेकर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और एक बङी बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चलेगी. कीमत की बात करें तो, Realme Watch 2 Pro की कीमत 4,999 रूपये है.

WhatsApp Group Join Now

Noise ColorFit Ultra:

Noise ColorFit Ultra स्मार्टवॉच भी भारत में हाल ही में लॉन्च हुई थी. फीचर की बात करें तो, इस स्मार्टवॉच में 1.75-इंच का 2.5D कव्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है साथ ही Noise की इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल SpO2 सेंसर और काफी सारे फीचर्स इन-बिल्ट दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ एल्युमिनियम एलॉय दिया गया है. Noise ColorFit Ultra की कीमत 4,999 रूपये है.

Huami Amazfit Bip U:

Huami Amazfit Bip U भी एक लेटेस्ट ऑप्शन है इस स्मार्टवॉच में 1.43-इंच का टच स्क्रीन सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है समय ही इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन की मात्रा को मापने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है और इसमें 60 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. Huami Amazfit Bip U स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर दिया गया है जो इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज और Whatsapp मैसेज का नोटिफिकेशन की जानकारी देता रहेगा. Huami Amazfit Bip U की कीमत 3,999 रूपये है.

Redmi Watch:

Redmi Watch भी एक बेस्ट ऑप्शन है इस स्मार्टवॉच में 1.4-इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है और इन बिल्ट GPS सिस्टम भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 200 से अधिक वॉच फेस और 5 एटीएम वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि Redmi Watch सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है. अगर कीमत की बात करें तो Redmi Watch की कीमत 3,999 रूपये है.

Crossbeats Orbit SmartWatch 2021:

Crossbeats Orbit 2021 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. यह स्मार्टवॉच Men और Women दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. फीचर्स की बात करें तो, इस स्मार्टवॉच में 1.3-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड लेवल ऑक्सीजन को मापने के लिए SpO2 मॉनिटर, बीपी मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच Football, Basketball, Badminton और Walking जैसे स्पोर्ट्स को ट्रैक करके उनके द्वारा बर्न की गई कैलोरी बताती है. Crossbeats Orbit ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. Crossbeats Orbit स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रूपये है.

यह भी पढें: Amazon Alexa यूजर्स अब कर सकेंगे अमिताभ बच्चन से बात! बस करना होगा ये काम

Tags

Share this story