यूजर्स को WhatsApp से ही पेमेंट ऑप्शन और कैशबैक की मिलेगी सुविधा, आ रहे ये धांसू फीचर्स

 
यूजर्स को WhatsApp से ही पेमेंट ऑप्शन और कैशबैक की मिलेगी सुविधा, आ रहे ये धांसू फीचर्स

वॉट्सएप (WhatsApp)अपने यूजर्स को नई सुविधा देने के लिए खुद को अपडेट करता रहता है. जिससे उसके ग्राहकों को परेशानी न हो. वहीं अब एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि वॉट्सएप कुछ नए फीचर्स जल्द ही लाने वाला है जिसके जरिए ग्राहकों को काफी सुविधा मिलने वाली है. जानकारी मिल रही है कि यह एप अब यूजर्स के लिए पेमेंट ऑप्शन और कैशबैक समेत अन्य चीजें ला रहा है. जिसके लिए नए फीचर्स की एक सीरीज पर काम चल रहा है.

WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिससे पता चल रहा है कि इस फीचर की एक झलक को दर्शाया गया है. स्क्रीनशॉट में एक पुश नोटिफिकेशन दिखाया गया है जो कि यूज़र्स को दिखाता कि वे वॉट्सएप पेमेंट्स के माध्यम से अपने अगले पेमेंट पर कैशबैक भी ले सकेंगे. जबकि WABetaInfo का कहना है कि कैशबैक केवल भारत में यूपीआई पेमेंट के लिए लागू किया जाएगा और ये 48 घंटों में यूज़र्स के अकाउंट में जमा होगा.

WhatsApp Group Join Now

10 रुपय तक का कैशबैक मिलने की उम्मीद

फिर वह कहते हैं कि जब ये लॉन्च होगा, तो ग्राहकों को वॉट्सएप पेमेंट्स का इस्तेमाल करने के लिए 10 रुपये तक का कैशबैक देने की उम्मीद जताई गई है, हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फीचर्स को लांच करने की तारीख पास आने पर कैशबैक का पैसा बदल सकता है. यानि कि ये बढ़ भी सकता है.

आपको बता दें कि पिछले बीटा अपडेट में वॉट्सएप ग्रुप यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर पेश करते हुए देखा गया था. एंड्रॉयड के लिए वॉट्सएप 2.21.20.2 बीटा एक नया ग्रुप आइकन एडिटर फीचर लेकर आता है. यूज़र्स ग्रुप के लिए आइकॉन को तेजी से बढ़ाने में सक्षम होंगे जिनका इस्तेमाल इमेजेज के बजाय ग्रुप प्रोफाइल फोटो के रूप में हो सकता है. यूजर्स आइकन के साथ जाने के लिए बैकग्राउंड कलर को सेलेक्ट भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: चोरी हुए फ़ोन को ढूंढने में अब सरकार करेगी आपकी मदद! बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

Tags

Share this story