Xiaomi ने बच्चों के लिए पेश की MITU Children Learning Watch 5X स्मार्टवॉच, मिलेगा डुअल कैमरा और लर्निंग ऐप सपोर्ट

 
Xiaomi ने बच्चों के लिए पेश की MITU Children Learning Watch 5X स्मार्टवॉच, मिलेगा डुअल कैमरा और लर्निंग ऐप सपोर्ट

पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने Mitu ब्रैंड की नई स्मार्टवॉच MITU Children Learning Watch 5X लॉन्च की है, जो कि बच्चों के लिए खासतौर पर पेश किया गया है. मीतू वॉच 5एक्स देखने में जितना प्यारा है, उतना ही इसके फीचर्स दमदार हैं. बतादें, इस स्मार्टवॉच में बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखने और उनसे संपर्क में रहने के लिए कई कार्यात्मक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी. ऐसे में इस नए वियरेबल में वीडियो कॉलिंग फीचर भी उपलब्ध है. यह स्मार्टवॉच 4जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगी. आइए जानें Xiaomi Mitu चिल्ड्रन लर्निंग वॉच 5X की कीमत और फीचर्स-

हालांकि बतादें, MITU Children Learning Watch 5X को अभी सिर्फ़ चीन में लॉन्च किया गया है. वहीं कीमत की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को 579 युआन यानी करीब 6627 रुपये में लॉन्च किया गया है. जानकारी के अनुसार ब्लू और पिंक कलर में पेश इस चिल्ड्रेन स्मार्टवॉच को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

MITU Children's Learning Watch 5X स्पेसिफिकेशन्स

MITU Children's Learning Watch 5X स्मार्टवॉच में 1.52 इंच का (360x 400 पिक्सल) रैटिना डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 355पीपीआई है. इस वॉच में डिस्प्ले सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा यह स्क्रैच रसिस्टेंट भी है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में 3डी फ्लोर पॉजिशनिंग के साथ-साथ 12-फोल्ड सेफ्टी पॉजिशनिंग जैसे अपग्रेड्स दिए गए हैं.

इस वॉच में डुअल कैमरा सपोर्ट मौजूद है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का साइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों को वीडियो कॉल कर सकते हैं, जबकि साइड कैमरा पैरेंट्स को बच्चों के आसपास की जगह की जानकारी प्रदान करता है. इसके अलावा, वॉच में children's watch WeChat सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए बच्चा अपने दोस्तों को एड कर सकते हैं, उन्हें मैसेज भेज सकते हैं और मोबाइल फोन वीचैट के जरिए उन्हें ऑडियो व वीडियो कॉल कर सकते हैं.

वॉच में 900mAh तक की बैटरी मौजूद है, जो कि 6 दिनों तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है. वहीं, डेली स्टैंडर्ड इस्तेमाल पर इस वॉच का इस्तेमाल 3 से 4 दिन किया जा सकता है, जबकि ज्यादा इस्तेमाल पर इसकी बैटरी 1 से 2 दिन तक आपका साथ देती है. जैसे कि हमने बताया यह वॉच 2ATM वाटर रसिस्टेंट है, जिसमें यह वॉट 20 मीटर तक के पानी में इस्तेमाल की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: YouTube ने शुरू किया Super Thanks फीचर, वीडियो क्रिएटर्स करेंगे अधिक कमाई

Tags

Share this story