पाकिस्तान की राबिया ने YouTube की कमाई से बनाया अपना घर, हर तरफ मिली प्रशंसा

 
पाकिस्तान की राबिया ने YouTube की कमाई से बनाया अपना घर, हर तरफ मिली प्रशंसा

पाकिस्तान में बहुत सारे लोगों के लिए अपना घर बनाना किसी सपने का सच होने जैसा है, ऐसे में मात्र यूट्यूब की कमाई से एक लड़की ने अपने दो कमरे का मकान खड़ा कर लिया. सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई करनेवाली राबिया नाज सफलतापूर्वक यूट्यूब चैनल 'फैशन एडिक्शन' के नाम से चला रही है. सिंध प्रांत के खैरपुर की रहनेवाली 25 वर्षीय राबिया चैनल पर अपने 1 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर्स के लिए रोजाना एक नया वीडियो पोस्ट करती है.

12वीं तक पढ़ी राबिया के शौक ने दिलाई शोहरत

बीबीसी से बातचीत में राबिया ने बताया कि पढ़ाई उन्होंने खुद की मर्जी से छोड़ी. उन्हें यूट्यूब का शौक था और इसी से उन्हें अपना चैनल खोलने का विचार आया. राबिया ने बताया कि उन्होंने ज्यादातर चीजें इंटरनेट से सीखी हैं. भाइयों ने एडिटिंग सिखाई और बाकी सारा काम उन्होंने अपना दिमाग लगाकर किया. सिलाई सीखने के बाद वे इंटरनेट से डिज़ाइन देखकर कपड़े बनाती थीं. इसी शौक ने उन्हें फैशन इंडस्ट्री से जोड़ा और उन्होंने फैशन एडिक्शन नाम का चैनल शुरू किया.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/ckHfmkKXMxM

'40 से 50 हज़ार रुपये महीना आमदनी'

राबिया नाज़ बताती हैं कि उन्हें अपने चैनल से महीने में 40 से 50 हज़ार रुपये की आमदनी हो जाती है जिसकी मदद से उन्होंने अपने लिए दो कमरों का घर बनवाया है जिसमें अभी निर्माण कार्य जारी है और छत और दीवारें खड़ी हो चुकी हैं. राबिया के मुताबिक़, उनकी ख़्वाहिश थी कि उनका अपना घर हो और वे अपने गाँव की पहली लड़की हैं जिन्होंने अपना घर ख़ुद बनवाया है.

राबिया आगे बताती है बिजली, इंटरनेट आपूर्ति की चुनौतियों और मुश्किलों के बावजूद वो रोजाना कम से कम एक वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करने में सक्षम हो जाती है. वीडियो पोस्ट करने से पहले वह रिसर्च कर पता लगाती है कि आज ट्रेंड में क्या है और लोग क्या तलाश कर रहे हैं. फैशन के प्रति अपने जुनून के कारण उसने कपड़ों की सिलाई भी सीख ली है, और ये काम खुशी से अपने परिवार के लिए करती है. हालांकि इसके लिए उन्हें बिजली की दिक्कत के चलते रात भर फोन चार्ज करना होता है, तब जाकर वो सुबह काम कर पाती हैं. जब इंटरनेट की स्पीड ठीक होती है, तब उसे लोड करती हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने चीन की मदद से निर्मित स्वदेशी वैक्सीन की लॉन्च, कहा- करेंगे व्यापक उत्पादन

Tags

Share this story