खौफ: रूस छोड़कर वाहनों से भाग रही पब्लिक, सैटेलाइट से सामने आईं तस्वीरों में दिखी 20 किमी लंबी लाइन

  
खौफ: रूस छोड़कर वाहनों से भाग रही पब्लिक, सैटेलाइट से सामने आईं तस्वीरों में दिखी 20 किमी लंबी लाइन

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को महीनों बीत गए हैं लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. वहीं पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने तीन लाख सैनिकों की तौनाती करने का ऐलान किया था जिसके बाद रूस की जनता में एक डर बैठ गया है और लोग वहां से दूसरे देशों में भाग रहे हैं.

दरअसल, लोगों के मन में डर में कि कहीं लड़ाई फिर से शुरू न हो जाएं और वह यहां पर फंस जाए जिसकी वजह से लोग अपने निजी और प्राइवेट वाहनों से भाग रहे हैं. इस बात की जानकारी सैटेलाइट से सामने आई तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं.

लोगों में साफ दिखा रहा डर

बता दें कि यह तस्वीरें 25 सितंबर की हैं, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लार्स चेकपॉइंट पर कम से कम 20 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई नजर आ रही है. इस दौरान रूस छोड़ने और जॉर्जिया में सीमा पार करने वाले वाहनों की कतार दिखाई दे रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के अंदर कितना भय व्याप्त है.

https://twitter.com/Maxar/status/1574491427400458241

इस कारण भी खाली हो रहा रूस

गौरतलब है कि रूस के लोगों को सबसे बड़ा डर लग रहा है कि देश में मार्शल लॉ भी लागू किया जा सकता है. इस लॉ के लागू होने के बाद लड़ने की उम्र के पुरुष रूस नहीं छोड़ते हैं इसलिए लोग पहले ही वहां से भाग ले रहे हैं. इस डर की वजह से रूस रोजाना खाली होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में 250 किलोमीटर की रफ्तार से आ रहा तूफान, अधिकारी बोले-‘भाग सको तो भाग जाओ’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी