चीन ने चौंकाया: एक व्यक्ति 21 दिन रहा क्वारंटाइन, 9 बार नेगेटिव आई रिपोर्ट फिर हो गया संक्रमित

 
चीन ने चौंकाया: एक व्यक्ति 21 दिन रहा क्वारंटाइन, 9 बार नेगेटिव आई रिपोर्ट फिर हो गया संक्रमित

चीन (China) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद हर कोई चौंक जा रहा है. क्योंकि जो एक शख्स की कहानी जो आज हम आपको बताने जा रहे शायद ही आपने कहीं सुनी या देखी होगी. दरअसल, चीन में एक शख्स 21 दिनों तक क्वारंटाइन रहा फिर नौ बार उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन अब वह व्यक्ति दोबारा से संक्रमित हो गया है. इस मामले को जानने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी आश्चर्यजनक है.

वहीं एक व्यक्ति 4 अगस्‍त को शियामेन पहुंचा था फिर वह एक होटल में 14 दिनों तक क्‍वारंटाइन रहा. इसके बाद एतियातन के तौर पर 7 दिन और एक अस्‍पताल में क्‍वारंटाइन रहा. पुतियान सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक घर लौटने से एक हफ्ते पहले इस व्यक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य को करीब से परखा गया था.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान इस व्यक्ति का नौ बार कोरोना की जांच की गई जिसमें वह नेगेटिव आया. मगर पिछले हफ्ते उसकी जांच की गई तो वह कोरोना वायरस रिपोर्ट में पॉजिटव पाया गया था. चीनी मीडिया के मुताबिक देश लौटने के 37 दिनों बाद ये व्यक्ति कोविड पॉजिटिव आया है.

चीन में कोरोना फिर से फैल रहा अपने पैर

आपको बता दें कि चीन में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. जिसके कारण लोगों की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं. दक्षिणी-पूर्वी प्रांत में कोरोना के मामले फिर से निकलने शुरू हो गए हैं. चीन के फुजिआन प्रांत में कोविड ने 60 से ज्‍यादा लोगों को संक्रमित किया ह‍ै जिसमें 15 स्‍कूली बच्‍चे भी हैं.

ये भी पढ़ें: पाक के पीएम Imran Khan बोले- ‘तालिबान के साथ जुड़ना आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका’

Tags

Share this story