2024 राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व सलाहकार ने किया दावा
2020 चुनावों में हार चुके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इतनी आसानी से शायद अपनी हार मानने को तैयार नहीं है, शायद इसीलिए अब दोबारा वे अगले चुनावी वर्ष में लड़ने का मन बना चुके है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने कभी भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की खुलकर घोषणा नहीं की है. लेकिन इसके बावजूद उनके समर्थक और आलोचकों का मानना है कि वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में हो सकते हैं.
2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने शनिवार को कहा कि उनके पूर्व बॉस 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि, चुनाव लड़ने को लेकर ट्रंप ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ट्रंप के चार वाइट हाउस प्रेस सचिवों में से पहले सीन स्पाइसर के न्यूजमैक्स 'स्पाइसर एंड कंपनी' केबल शो पर बोलते हुए स्टीव बैनन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में फिर से वापसी कर रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन- महिला सैनिकों ने ‘हील्स’ में की मार्च परेड, देश में मचा बवाल