इमरान खान ने भारत-पाक संबंधो में दरार के लिए RSS को बताया ज़िम्मेदार, वीडियो वायरल

 
इमरान खान ने भारत-पाक संबंधो में दरार के लिए RSS को बताया ज़िम्मेदार, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के प्रधामंत्री इमरान खान (Imran Khan) सेंट्रल-साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस (Central South Asian Conference) में हिस्सा लेने के लिए इनदिनों ताशकंद में हैं. इसी दौरान जब भारतीय पत्रकार ने उनसे पाकिस्तान-तालिबान (Pakistan-Taliban) रिश्तों पर सवाल पूछा तो वो सवालों से बचकर भागते नजर आए. भारत-पाकिस्तान दोस्ती के सवाल पर इमरान खान ने इसके पीछे की विफलता के लिए उल्टा आरएसएस (RSS) को जिम्मेदार ठहरा दिया.

क्या बात और आतंकवाद एक साथ चल सकता है?

इमरान खान उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में मध्य और दक्षिण एशियाई देशों के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यहां पर जब समाचार एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या बात और आतंकवाद एक साथ चल सकता है? यह भारत की तरफ से आपसे सीधा सवाल है. इसका जवाब देते हुए इमरान ने भारत पाकिस्तान के बीच कड़वाहट का ठीकरा आरएसएस पर फोड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Ashoke_Raj/status/1415977784795672583?s=20

अफगान राष्ट्रपति ने खोली पोल

इमरान खान ने कहा कि हम तो भारत से एक दोस्त की तरह साथ मिलकर रहने को कर रहे हैं लेकिन आरएसएस की विचारधारा इसमें बाधा बनकर सामने आ जाती है. रिपोर्टर ने अगला सवाल तालिबान को लेकर किया तो इमरान खान जवाब देने के बजाय वहां से चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

इतना ही नहीं पाकिस्तान की पोल खुलते देख इमरान खान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी भिड़ गए. अशरफ गनी ने सम्मेलन में तालिबान के साथ पाकिस्तान की दोस्ती को लेकर खुलासा किया तो इमरान खान ने खुद को आतंकवाद से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बताया. उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में पाकिस्तान के 70 हजार लोगों ने जान गंवाई है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ISI के लिए 50 हज़ार वेतन पाकर मुखबरी करता था भारतीय सैनिक, गिरफ्तार

Tags

Share this story