अंतरिक्ष की सैर कराएगी रिचर्ड ब्रैंसन की कंपनी Virgin Galactic, जानें सीट रेट और बुकिंग प्रोसेस

 
अंतरिक्ष की सैर कराएगी रिचर्ड ब्रैंसन की कंपनी Virgin Galactic, जानें सीट रेट और बुकिंग प्रोसेस

कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन के मशहूर बिजनसमैन रिचर्ड ब्रैनसन अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे पहले अरबति बने थे. वहीं अगर आप भी अंतरिक्ष यात्रा का सपना संजो रहे हैं तो यह सपना अब आपका भी पूरा हो सकता है. दरअसल रिचर्ड की स्पेसशिप कंपनी Virgin Galactic ने ऐलान किया है कि वह स्पेस फ्लाइट्स के लिए टिकट की सेल गुरुवार से शुरू करेगी.

तीन तरह के टिकट होंगे

जून में Virgin Galactic को अमेरिकी एविएशन सेफ्टी रेग्युलेटर से लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने की इजाजत मिली थी. कंपनी का कहना है कि वह तीन तरीके के ऑफर देगी. एक सिंगल सीट, दूसरा मल्टी-सीट पैकेज और तीसरा फुल-फ्लाइट बाय आउट. इस रोमांचक सफर के लिए एक सीट की कीमत $450,000 यानी 3.33 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. गौरतलब है कि करीब 600 लोगों ने पहले ही इस कंपनी से अंतरिक्ष यात्रा के टिकट खरीद रखे हैं. ऐसे में इन लोगों को पहले उड़ान का मौका मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

काफी लोग हैं इंट्रेस्टेड

वर्जिन गैलेंटिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल कोल्गालेजियर ने एक वक्तव्य में कहा कि यूनिटी 22 की उड़ान के बाद लोगों का इस दिशा में इंट्रेस्ट डेवलप हुआ है. इसको देखते हुए हम आज से ही टिकटों की बिक्री फिर से शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दुनिया को बड़ी आबादी को अंतरिक्ष के रहस्यों से रूबरू कराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों के अनुसार खिसक रहा है हिमालय का गुरुत्वाकर्षण केंद्र, हो सकती है बड़ी अनहोनी

Tags

Share this story