SOMALIA की राजधानी पर हुआ दिल दहलाने वाला हमला,10 लोगों की मौत,सैंकड़ों हुए घायल

 
SOMALIA की राजधानी पर हुआ दिल दहलाने वाला हमला,10 लोगों की मौत,सैंकड़ों हुए घायल

एक तरफ जहां मुंबई पर हमले की साज़िश का पर्दाफाश हुआ है वहीं दूसरी तरफ SOMALIA की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक इसमें कई लोग घायल हुए हैं और आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है। मोगादिशु के होटल पर हुआ हमला 26 नवंबर 2008 में मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाता है जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे।आपको बता दें कि आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है जो सरकारी अधिकारियों के आने-जाने वाली जगहों पर लगातार हमले करता रहता है।

चशमदीद ने बताई SOMALIA हमले की कहानी

हमले के चश्मदीद अब्दुल्लाही हुसैन ने न्यूज एजेंसी एपी को फोन पर बताया, 'हम होटल की लॉबी के पास चाय पी रहे थे जब हमने धमाके और गोलियों की आवाज सुनी। मैं तुरंत ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद होटल के कमरों की तरफ भागा और खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया।' उन्होंने बताया कि आतंकी सीधे ऊपर चलते चले गए और गोलियां बरसाने लगे। जब तक सुरक्षाबलों ने आकर मुझे रेस्क्यू नहीं किया मैं अपने कमरे में ही बंद रहा। उन्होंने कहा कि बाहर जाते हुए मैंने देखा कि रिसेप्शन के पास कई शव जमीन पर पड़े हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now

अल-कायदा का ही धड़ा है अल-शबाब

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी संगठन अल-कायदा के जो धड़े हैं, अल-शबाब उन्हीं में से एक है। कोई इसे नाइजीरिया के बोको हराम या फिर पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के बरक्स देख सकता है। मुख्य तौर पर सोमालिया स्थित इस संगठन का पूरा नाम हरकत अल शबाब अल मुजाहिदीन है और केन्या से लगती देश की दक्षिणी सीमा पर इसका जबर्दस्त वर्चस्व है।आपको बता दें कि सरकार के अधिकारी अक्सर मीटिंग के लिए मोगादिशु के होटल हयात में ही मिला करते थे और आपको अल-शबाब सरकारी अधिकारियों के आने-जाने वाली जगहों पर लगातार हमले करता रहता है।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने उठाया सख्त कदम, चीन के नागरिकों को नहीं मिलेगा Tourist Visa, जानें वजह

Tags

Share this story