December Hyundai Offer: इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

 
December Hyundai Offer: इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai नया साल शुरू होने से पहले ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है Hyundai अपनी कारों पर इस दिसंबर भारी छूट दे रही है कंपनी इस दिसंबर Hyundai Aura, Santro, Grand i10 Nios और i20 पर शानदार ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं क्या ऑफर मिल रहे हैं.

Hyundai Grand i10 Nios:

December Hyundai Offer: इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Hyundai अपनी Grand i10 Nios पर कुल 50,000 रूपये की छूट दे रही है. इंजन की बात करें तो, Grand i10 Nios तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल, दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल और तीसरा 1.2-लीटर CRDi डीजल इंजन मिलता है. Hyundai की ये हैचबैक कार CNG वेरिएंट में आती है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Aura:

December Hyundai Offer: इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Hyundai Aura की बात करें तो कंपनी इस सेडान के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 50,000 रूपये तक की छूट दे रही है. इंजन की बात करें तो Aura में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल GDi इंजन और 1.2-लीटर का CRDi डीजल इंजन दिया गया है.

Hyundai i20:

December Hyundai Offer: इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा
Image credit: hyundai.com

Hyundai i20 एक प्रीमियम हैचबैक है जो भारत में काफी प्रसिद्ध भी है ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है और कंपनी इसके दोनों वेरिएंट पर 40,000 रूपये तक की छूट दे रही है इंजन की बात करें तो Hyundai i20 में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है बता दें ये कार 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में भी आती है. i20 हैचबैक मैनुअल, IVT और 7DCT ऑप्शन में आती है.

Hyundai Santro:

December Hyundai Offer: इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

कंपनी Santro पर भी इस दिसम्बर अच्छा डिस्काउंट दे रही है Hyundai अपनी इस कार पर 40,000 रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इंजन की बात करें तो ये कार 1.1-लीटर एप्सिलॉन MPI पेट्रोल इंजन के साथ आती है साथ ही बता दें कि Santro सीएनजी के ऑप्शन में भी आती है. Hyundai की ये कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन के साथ आती है.

यह भी पढें: Honda ने पेश की नई CB300R BS6 बाइक, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story