MG Windsor EV Launch: 331 किमी रेंज और 80 कनेक्टेड फीचर्स के साथ भारत में पेश
 

 
MG Windsor EV Launch

MG Windsor EV Launch: ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी MG ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी MG विंडसर EV लॉन्च की है। यह MG की पहली "इंटेलिजेंट CUV" (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) है, जिसका नाम ब्रिटेन के विंडसर कैसल से प्रेरित है। इसे कंपनी के 'Pure EV' प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो वुलिंग क्लाउड EV का रीबैज्ड वर्जन है। यह EV 331 किमी तक की रेंज, एआई-आधारित वॉयस कमांड, और 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है।

MG विंडसर EV की कीमत और वेरिएंट्स

भारत में MG विंडसर EV की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है। इस EV के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं और टेस्ट ड्राइव 26 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे तीन वेरिएंट्स - Excite, Exclusive और Essence में पेश किया जा रहा है, और चार रंग विकल्पों - Starburst Black, Pearl White, Clay Beige और Turquoise Green में उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन और फीचर्स

MG विंडसर EV में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलाइट्स और टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स हैं। इसका इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ और 604 लीटर का बूट स्पेस इसे और आकर्षक बनाता है।

इसके अंदर नाइट ब्लैक इंटीरियर्स, 256 रंगों का एम्बिएंट लाइटिंग, 15.6-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और 9-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें 60:40 रियर सीट फोल्डिंग और इलेक्ट्रिक टेलगेट भी है।

बैटरी और परफॉर्मेंस

MG विंडसर EV 38-kWh की लिथियम फेरो-फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ आती है, जो एक बार चार्ज होने पर 331 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 134 बीएचपी पावर और 200 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

बैटरी सर्विस और अन्य लाभ

MG ने इस EV के लिए एक "बैटरी एज़ अ सर्विस" (BaaS) प्रोग्राम पेश किया है, जिससे खरीदारों को बैटरी की लागत का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बैटरी के उपयोग के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

Tags

Share this story