Tata Punch EV : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच ईवी लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

 
Tata Punch Facelift


Tata Punch EV : टाटा मोटर्स ने  17 जनवरी को 10.99 लाख की शुरुआती कीमत में इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की। इसका टॉप वैरिएंट 14.49 लाख रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड पंच ईवी में 25 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक लगा है। इसमें 315 किमी की सर्टिफाइड रेंज का दावा किया गया है। लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 35 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है। इसमें 421 किमी रेंज का दावा किया गया है। ये ईवी 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50 केडब्ल्यू के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई है जिस पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी है। टाटा का यह पहला प्रोडक्ट है जो एक्टी ईवी आर्किटेक्चर पर बना टाटा मोटर्स ने आज यानी 17 जनवरी को 10.99 लाख की शुरुआती कीमत में इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की। इसका टॉप वैरिएंट 14.49 लाख रुपए में मिलेगा।

स्टैंडर्ड पंच ईवी में 25 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक लगा है। इसमें 315 किमी की सर्टिफाइड रेंज का दावा किया गया है। लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 35 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है। इसमें 421 किमी रेंज का दावा किया गया है। ये ईवी 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50 केडब्ल्यू के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई है जिस पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी है। टाटा का यह पहला प्रोडक्ट है जो एक्टी ईवी आर्किटेक्चर पर बना एसयूवी है। टाटा पंच ईवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। इसे 21,000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। डिलीवरी 22 जनवरी से शुरू होगी। टाटा पंच ईवी को नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी के बीच पोजीशन किया गया है। इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 से होगा। यह ईवी केवल 9.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 140 किमी प्रति घंटे है। ईवी में दो ई- ड्राइव ऑप्शन है।

WhatsApp Group Join Now


60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट

पावरट्रेन और रेंज कंपनी ने Tata Punch EV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका 25kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का रेंज देता है, जबकि लांग रेंज वर्जन में कंपनी ने 35kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसका लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 


अलग-अलग वेरिएंट्स के ख़ास फीचर्स

Smart वेरिएंट में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं.Adventure वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.Empowered वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03 सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम, डुअल टोन बॉडी.Empowered+ वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर और 26.03 सेमी का डिजिटल कॉकपिट
 

Tags

Share this story