Vibrant Gujarat Summit 2024: देश का ऑटो उद्योग 12 लाख 50 हजार करोड़ का, वाइब्रेंट गुजरात में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया प्लान 
 

 
Vibrant Gujarat Summit 2024

Vibrant Gujarat Summit 2024: केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में 40 फीसदी वायु प्रदूषण के लिए जीवाश्म ईंधन जिम्मेदार हैं। उन्होंने देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बॉय ट्रैक्ट बिजली एवं जैव ईंधन से वाहनों  बिजली और बॉयो फ्यूल से चलेंगे ट्रैक्टर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को चलाने की बात कही। गडकरी ने गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्मेलन देश का ऑटो उद्योग 12 लाख 50 हजार करोड़ का है जिसे 25 लाख करोड़ तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन हमारे देश में प्रदूषण का सबसे बड़ा र चलेंगे ब्लिक कारण है। 40 फीसदी वायु प्रदूषण इसी के कारण है।


प्रदूषण होगा कम,  बचत होगी अधिक

गडकरी ने बताया कि भारत अपना 80 फीसदी जीवाश्म ईंधन आयात करता है। उन्होंने इलेट्रिक वाहनों के निर्माता से कहा कि वह अब फ्लेक्सी इंजन वाले वाहन बनाना शुरू करें। क्योंकि इलेक्ट्रिक के साथ जैव ईंधन से वाहन चलाना पर्यावरण के लिए भी हितकर है और लोगों की जेब के लिए भी। गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द भारत में ट्रैक्टर भी जैव ईंधन पर चलते नजर आएंगे।

WhatsApp Group Join Now


दिल्ली से जयपुर के बीच बिजली से चलेगी बस  

गडकरी ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी अब बिजली से चलाना चाहिए ताकि जीवाश्म ईंधन की निर्भरता तो समाप्त होगी साथ ही हमारा पर्यावरण भी संरक्षित होगा। उन्होंने दिल्ली से जयपुर के बीच बिजली के ट्रैक पर चलने वाली बस के प्रोजेक्ट की बात कही। गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मुंबई के बीच भी बिजली केबल लगाकर बस का संचालन किया जा सकता है। इसके अलावा उससे ट्रैकों को चलाने से लॉजिस्टिक कास्ट काफी कम हो जाएगी।

सुजुकी मोटर 35,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश 

इस क्रम में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने गुजरात में 35,000 करोड़ रुपये के निवेश से दूसरी कार निर्माण इकाई स्थापित करने का वायदा किया है। 10 वर्षों में भारत में 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जिनमें से क़रीब 4 लाख करोड़ रुपये गुजरात में निवेश किए गए हैं। आगे जोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस जिओ के तहत गुजरात में पूरी तरह 5G नेटवर्क उपलब्ध है।


गुजरात में 12 रोप वे केवल

गडकरी ने बताया कि गुजरात में ऑटो उद्योग ने लंबी छलांग लगाई है। यहां किया गया निवेश का पूरा-पूरा रिटर्न मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि गुजरात में 12 रोपवे केबल और पोर्ट टैक्सी (हवा में चलने वाली) की परियोजना स्वीकृत कर ली गई है इसका डीपीआर बनाना शुरू कर दिया नि गया है। गडकरी ने बताया कि गुजरात में 15 लाख वाहन पुराने हैं जो स्क्रैप में रातमा जाने वाले हैं, इससे इलेट्रिक वाहनों के उत्पादकों को भारी मात्रा में कच्चा माल मिलेगा वाहनों का स्क्रैप करने से रबड़ प्लास्टिक, स्टील, प्रोज कांच, कॉपर काफी सस्ते मात्रा में उपलब्ध होगा । इससे इलेक्ट्रिक वाहनों' की उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। गडकरी ने वाहन निर्माता से फ्लेक्सी इंजन वाले वाहन बनाने की अपील की उन्होंने कहा इलेक्ट्रिक के साथ इथेनॉल से चलने वाले वाहन अधिक उपयोगी व किफायती होंगे।

Tags

Share this story