Price Hike: आम आदमी को महंगाई का झटका, चाय, बिस्कुट और शैंपू जैसी रोजमर्रा की चीजें होंगी महंगी, जानें वजह

 
Price Hike: आम आदमी को महंगाई का झटका, चाय, बिस्कुट और शैंपू जैसी रोजमर्रा की चीजें होंगी महंगी, जानें वजह

Price Hike: आम आदमी पर महंगाई का बोझ एक बार फिर बढ़ने वाला है, क्योंकि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे चाय, बिस्कुट, तेल और शैंपू के दाम बढ़ सकते हैं। FMCG कंपनियों का कहना है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उत्पादन लागत और खाद्य महंगाई के कारण उनके मार्जिन में गिरावट आई है। कंपनियों ने संकेत दिया है कि वे अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं, जिससे शहरी उपभोक्ताओं पर खासा असर पड़ सकता है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर से लेकर टाटा कंज्यूमर तक महंगाई की चिंता

हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मैरिको, ITC, और टाटा कंज्यूमर जैसी बड़ी कंपनियों को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शहरी खपत में कमी की चिंता सता रही है। इन कंपनियों का मानना है कि शहरी क्षेत्रों में बिक्री अनुमान से कम रही है। FMCG सेक्टर की कुल बिक्री में शहरी खपत का 65-68 प्रतिशत हिस्सा रहता है, लेकिन इस बार शहरी मांग में कमी से उनका मार्जिन प्रभावित हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

उद्योग विशेषज्ञों का नजरिया और कंपनियों का बयान

GCPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुधीर सीतापति ने माना कि दूसरी तिमाही में नुकसान एक शॉर्ट-टर्म झटका है, लेकिन मार्जिन को सुधारने के लिए लागत को स्थिर करने की कोशिश की जाएगी। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुनील डिसूजा ने कहा कि फूड इनफ्लेशन उम्मीद से ज्यादा है, जिससे कंज्यूमर स्पेंडिंग पर भी असर पड़ा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री बेहतर, शहरी क्षेत्रों में मांग में गिरावट

सितंबर तिमाही में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिक्री देखी गई, वहीं शहरी क्षेत्रों में मांग अपेक्षाकृत कम रही। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण खपत से थोड़ी राहत है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ती कीमतें और घटती मांग से FMCG कंपनियों पर दबाव बना रहेगा।

Tags

Share this story