म्यूचूअल फंड की इस स्कीम से आप बनेंगे करोड़पति, हर महीने करना होगा इतना निवेश
महंगाई के बढ़ते दौर के बीच मध्यम वर्गीय परिवार को अपनी सेविंग बेहद सोच समझ कर निवेश करनी होती हैं।लोग अपना पैसा डूबने से डरते हैं,लेकिन म्यूचूअल फंड आपके लिए लेकर आया है, ऐसी स्कीम जिससे आप बन सकते है करोड़पति।आज हम आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको मात्र 1 हजार रुपये निवेश करना होगा और आप बन जाएँगे करोड़पति। आप में से कई लोग यह भी सोचते होंगे कि आखिर 1 हजार रुपये निवेश करके कोई कैसे करोड़पति बन सकता है? तो जवाब है हां बन सकता है।
इसके लिए आपको समझदारी और योजनाबद्ध ढंग से इसमें निवेश करना होगा। बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड की परफोर्मेंश काफी बढ़िया रही हैं। इसने निवेशकों को 20 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड में निवेश किए गए आपके पैसे कंपाउंड होकर बढ़ते हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट किए गए पैसों पर निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलता हैं। अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में एसआईपी बनवानी होगी और उसमें हर महीने 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा।
आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
म्यूचुअल फंड में एसआईपी बनाने के तुरंत बाद से ही आपको 20 सालों के लिए प्रति माह 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इस दौरान अगर आपको अनुमानित 15 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है, तो आपकी कुल जमा राशि 2.4 लाख रुपये होगी। वहीं आपका टोटल फंड 15.16 लाख रुपये का हो जाएगा।अगर अनुमानित इंटरेस्ट रेट 20 प्रतिशत का मिलता है, तो आपकी कुल रकम 31.61 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं अगर आप निवेश कुल 25 सालों तक करते हैं और उस पर आपको अनुमानित 20 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, तो इस स्थिति में आपकी कुल राशि 86.27 लाख रुपये हो जाएगी।
अगर आप अपने निवेश को 5 साल से बढ़ाकर 30 साल तक कर देते हैं, तो आपका कुल फंड 2.33 करोड़ रुपये हो जाएगा। यानी अगर आप कुल 30 सालों तक हर महीने 1-1 हज़ार रुपये का निवेश करते हैं और आपके निवेश पर हर साल 20 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है, तो आप भी करोड़पति बन जाएंगे।म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के आधीन आते हैं। ये काफी वोलाटाइल होते हैं। अगर आप अपने पैसों को इक्विटी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो ये काफी हाई रिस्क हो सकता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने पहले आपको विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़े: आपके घर में भी है नवजात शिशु, तो बनवा सकते हैं उसका भी Aadhar Card
यह भी देखें: